January 30, 2026

कोरोना टीके पर 37 फीसदी बजट खर्च : केंद्र सरकार

नई दिल्ली ,। मोदी सरकार ने अब तक कोरोना टीके पर 37 फीसदी बजट खर्च किया है। इसी साल फरवरी में आम बजट के दौरान मोदी सरकार ने 35 हजार करोड़ रुपये टीकाकरण के लिए अलग से रखने की जानकारी दी थी।
एक आरटीआई में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि तीन कंपनियों को 124 करोड़ वैक्सीन खरीदने के लिए 9,229.31 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।
मंत्रालय ने बताया कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा निर्मित कोविशील्ड की 21 करोड़ और भारत बायोटेक द्वारा निर्मित कोवाक्सिन की सात करोड़ खुराक की खरीद पर 4,410 करोड़ रुपये खर्च किए गए। इसी साल मार्च से जुलाई माह के बीच इन वैक्सीन को 157.50 रुपये प्रति खुराक कीमत पर खरीदा गया है। 30 करोड़ खुराक बायोलॉजिकल ई फॉर्मा कंपनी की खरीदी हैं। अभी यह वैक्सीन नहीं आई है लेकिन अगले महीने के अंत तक इसे आपात इस्तेमाल की अनुमति मिल सकती है। आरटीआई कार्यकर्ता विवेक पांडे को दी जानकारी में मंत्रालय ने कहा कि सीरम को बीते 16 जुलाई को कोविशील्ड की 37.5 करोड़ खुराक के लिए 2,521.56 करोड़ रुपये का एडवांस भुगतान किया है। सरकार ने यह नया ऑर्डर 215.25 रुपये प्रति खुराक के हिसाब से दिया है। आरटीआई में यह भी बताया कि इस साल की शुरुआत में जनवरी और फरवरी में कोविशील्ड और कोवाक्सिन की 6.6 करोड़ खुराक के लिए पीएम राहत कोष से 1,392.82 करोड़ खर्च किए गए।

You may have missed