October 7, 2024

बीपीएड , एमपीएड बेरोजगार सङ्गठन ने तेज किया अपना आंदोलन

देहरादून ( आखरीआंख समाचार )  बीपीएड/एमपीएड प्रशिक्षित बेरोजगार संगठन ने अपने आन्दोलन को और तेज करने का ऐलान किया है। धरना स्थल परेड ग्रांउड पर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर धरना दिया। वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार लगतार बेरोजगारों की हर स्तर पर उपेक्षा कर रही है। कोई नुमाइंदा उनकी सुध लेने नही आया। जिससे आन्दोलनकारियों में सरकार की कार्यशैली देखकर निराशा का माहोल है। प्रदेश का शासन-प्रशासन लगातार बेरोजगार विरोधी नितियां अपनाने पर तुला है। उन्होने कहा कि वे किसी भी कीमत पर हार नही मानेगें। जब तक उनकी मांग पर कोई गौर नही किया जाता उनका आन्दोलन आगे भी जारी रहेगा। ंसंगठन के प्रदेश संयोजक देवेन्द्र कोरंगा ने बताया कि सरकार के उपेक्षापूर्ण रवैये से क्षुब्ध है संगठन के संयोजक देवेन्द्र कोरंगा ने कहा कि अगर सरकार हमारी मांगों पर जल्द निर्णय नहीं लेती है तो हम आगे भूख हडताल करने जैसे कदम भी उठा सकते है इस अवसर पर धरने में हरेन्द्र खत्री, अरविंद सिंह, अर्जुन लिंगवाल, मनोज अस्वाल, सुनीता, अनिल राज, कमल आदि उपस्थित रहे।