क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी, अब स्टेडियम में जाकर आईपीएल का लुत्फ उठा सकेंगे दर्शक
कतर ,। क्रिकेट के फैंस के लिए खुशखबरी है। यूएई में 19 सितंबर से शुरू होने जा रहे आईपीएल में दर्शकों की वापसी हो गई है। अब दर्शक स्टेडियम में जाकर मैच का लुत्फ उठा पाएंगे। दरअसल आईपीएल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा गया है कि आईपीएल अब फिर स्टेडियम में दर्शकों का स्वागत करने को तैयार है। इस रविवार को पहला मैच रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस और एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के बीच रविवार को खेला जाएगा। बीसीसीआई ने बुधवार 15 सितंबर को एक बयान जारी कर स्टेडियम में दर्शकों को इजाजत की जानकारी दी। 16 सितंबर से फैंस मैचों के लिए टिकटों की खरीद कर सकेंगे। बयान के मुताबिक, यह मैच (मुंबई इंडियंस 1ह्य चेन्नई सुपर किंग्स) एक बेहद अहम अवसर होगा क्योंकि कोविड-19 के बाद आई रुकावट के बाद एक बार फिर ढ्ढक्करु फैंस स्टेडियम में आ सकेंगे। बचे हुए टूर्नामेंट के लिए फैंस 16 सितंबर से आधिकारिक वेबसाइट 222.द्बश्चद्यह्ल20.ष्शद्व से टिकट खरीद सकेंगे।
हालांकि, कोरोना के खतरे और टूर्नामेंट के बायो-बबल को सुरक्षित रखने के मद्देनजर बोर्ड ने साफ किया कि पूरी क्षमता के बजाए सीमित संख्या में ही दर्शकों को इजाजत दी जाएगी. बोर्ड ने बताया, कोविड प्रोटोकॉल और यूएई सरकार के नियमों को ध्यान में रखते हुए दुबई, शारजाह और अबू धाबी में खेले जाने वाले मैचों में सीमित संख्या में सीटें उपलब्ध होंगी.
00
)दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को 3-0 से किया क्लीन स्वीप
कोलंबो ,। सलामी बल्लेबाजों क्विंटन डी कॉक (59) और रीजा हेंड्रिक्स (56) के शानदार नाबाद अर्धशतकों की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को तीसरे और आखिरी टी-20 मुकाबले में 10 विकेट से हरा कर उसे 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। मेजबान श्रीलंका टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट गंवा कर महज 120 रन ही बना सका। जवाब में मेहमान टीम दक्षिण अफ्रीका ने सलामी बल्लेबाजों डी कॉक और हेंड्रिक्स की पहले विकेट के लिए 121 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की बदौलत 14.4 ओवर में ही बिना कोई विकेट गंवाए मैच जीत लिया। डी कॉक ने जहां सात चौकों की मदद से 46 गेंदों पर नाबाद 59, वहीं हेड्रिक्स ने पांच चौकों और एक छक्के के सहारे 42 गेंदों पर नाबाद 56 रन बनाए।
डी कॉक को मैच विजयी पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैचÓ के साथ पूरी सीरीज में 153 रन बनाने के लिए ‘प्लेयर ऑफ द सीरीजÓ पुरस्कार मिला। बल्लेबाजी से पहले दक्षिण अफ्रीका ने प्रभावशाली और किफायती गेंदबाजी की। लेफ्ट आर्म स्पिनर ब्योर्न फॉर्ट्युन और तेज गेंदबाज कैगिसो रबादा ने क्रमश: चार ओवर में 21 रन देकर दो और तीन ओवर में 23 रन देकर दो विकेट लिए। इसके अलावा केशव महाराज, एडन मार्करम और वियान मल्डर ने एक-एक विकेट लिया। ड्वेन प्रेटोरियस और मल्डर को छोड़कर अन्य सभी गेंदबाज किफायती रहे। वहीं बल्लेबाजी में कुछ खास न कर पाने के बाद गेंदबाजी में भी श्रीलंका का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। किसी भी गेंदबाज को सफलता नहीं मिली, जबकि बल्लेबाजों में केवल सलामी बल्लेबाज कुशल परेरा और निचले क्रम के बल्लेबाज चमिका करुणात्ने ही कुछ बेहतर दिखे। दोनों ने क्रमश: 33 गेंदों पर 39 और 19 गेंदों पर 24 रन बनाए।