January 29, 2026

स्नेह राणा का ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए भारतीय टीम में चयन


देहरादून ।  उत्तराखंड की प्रतिभाशाली क्रिकेट खिलाड़ी स्नेह राणा का चयन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली एकदिवसीय और टी-20 सीरीज के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम में हुआ है। महिला प्रीमियर लीग के बाद शुरु होने वाले इस दौराने पर भारतीय टीम तीन वन डे, तीन टी-20 और एक टेस्ट मैच खेलेगी। स्नेह के चयन से दूनवासियों में खुशी की लहर है। वह पहले भी भारतीय महिला टेस्ट और वनडे टीम का हिस्सा रह चुकी हैं। दौरे की शुरुआत 15 फरवरी से होगी। स्नेह के दून स्थित क्रिकेट क्लब के कोच नरेंद्र शाह और किरण शाह ने स्नेह को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं क्लब की साथी खिलाड़ी आरुषि, वेदिका, शनवी, अनमोल, आदित्य, शौर्य, रौनक, सचिन, देवयांशु और श्याम ने भी खुशी जाहिर करते हुए स्नेह को शुभकामनाएं दीं। स्नेह राणा ने महज 9 वर्ष की आयु में लिटिल मास्टर क्रिकेट क्लब से क्रिकेट सीखने की शुरुआत की थी। 16 साल की उम्र में जब उत्तराखंड में क्रिकेट एसोसिएशन नहीं थी, उनके कोच उन्हें हरियाणा लेकर गए। वहां उचित अवसर न मिलने पर स्नेह अमृतसर गई, जहां क्लब की पांच महिला खिलाड़ियों का भी दाखिला हुआ। अमृतसर में स्नेह को अंडर-19 टीम की कप्तानी सौंपी गई। यहीं से स्नेह ने क्रिकेट की बारिकियां सीखी। मेहनत और अनुशासन और निरंतर प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम तक पहुंचीं।
 ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया टी 20 टीम- हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, रेणुका ठाकुर, श्री चरणी, वैश्नवी शर्मा, क्रांति गौड़, स्नेह राणा, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जी कमलिनि (विकेटकीपर), अरुणधती रेड्डी, अमनजोत कौर, जेमिमा रोड्रिग्स, भारती फुलमाली और श्रेयंका पाटिल।
वनडे टीम- हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, रेणुका ठाकुर, श्री चरणी, वैश्नवी शर्मा, क्रांति गौड़, स्नेह राणा, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जी कमलिनि (विकेटकीपर), कश्वी गौतम, अमनजोत कौर, जेमिमा रोड्रिग्स और हरलीन देओल।