नशे के विरुद्ध बागेश्वर पुलिस का निर्णायक प्रहारबिना लाइसेंस शराब परोसने वाला दुकानदार रंगेहाथ गिरफ्तार
बागेश्वर। जनपद को नशामुक्त बनाने और अवैध शराब के कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगाने के संकल्प के साथ बागेश्वर पुलिस ने एक बार फिर सख्त कार्रवाई कर यह स्पष्ट संदेश दिया है कि कानून से खिलवाड़ करने वालों के लिए जिले में कोई स्थान नहीं है। पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के कुशल निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत कोतवाली बागेश्वर पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेचने और पिलाने वाले एक अभियुक्त को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।
दिनांक 19 जनवरी 2026 को उपनिरीक्षक मनोहर चंद के नेतृत्व में पुलिस टीम क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान मंडलसेरा बानरी क्षेत्र में एक दुकान पर जांच के समय पुलिस ने पंकज कुमार पुत्र श्री नंदराम, उम्र 24 वर्ष, निवासी मंडलसेरा बानरी, थाना व जनपद बागेश्वर को बिना किसी वैध लाइसेंस के अपनी दुकान में शराब बेचते तथा ग्राहकों को परोसते हुए पाया। मौके पर की गई कार्रवाई में अभियुक्त के कब्जे से एक अधखुली अंग्रेजी शराब की बोतल (मैकडॉवल ब्रांड) और शराब पिलाने में प्रयुक्त बर्तन बरामद किए गए।
पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली बागेश्वर में एफआईआर संख्या 03/2026 धारा 60/21 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिसम्मत कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई न केवल कानून के प्रति पुलिस की प्रतिबद्धता को दर्शाती है, बल्कि समाज को नशे की गिरफ्त से मुक्त कराने के प्रयासों को भी मजबूती प्रदान करती है।
बागेश्वर पुलिस ने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा है कि सार्वजनिक स्थानों अथवा बिना लाइसेंस दुकानों में शराब बेचने और पिलाने वालों के विरुद्ध अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति के तहत कठोरतम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी और किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी।
जनपद पुलिस ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि नशे के अवैध कारोबार से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना तत्काल हेल्पलाइन नंबर 112 पर दें। सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी। बागेश्वर पुलिस का यह अभियान नशामुक्त समाज की दिशा में एक मजबूत और निर्णायक कदम के रूप में देखा जा रहा हैं।
