December 23, 2024

जिले के 94 माध्यमिक विद्यालयों हेतु 1 करोड़,6लाख की धनराशि अनुमोदित की  

बागेश्वर। 94 माध्यमिक विद्यालयों के लिए एक करोड़, छह लाख अनुमोदितसांसद अजय टम्टा ने जिला निगरानी समिति की बैठक में कहा कि जिले के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र से पलायन नहीं हो इसके लिए विद्यालयों में गुणवत्तायुक्त शिक्षा सुनिश्चित हो। केंद्र सरकार छात्रों के उज्जल भविष्य के लिए महत्वाकांक्षी योजनाएं चला रही है। इसका लाभ सभी छात्रों को मिलना चाहिए। इस दौरान समग्र शिक्षा के तहत जिले की 94 माध्यमिक विद्यालयों केलिए एक करोड़, छह लाख की धनराशि अनुमोदित की गई। इसमें विद्यालय, खेल अनुदान के साथ कर्मचारियों का वेतन भी शामिल है। कलक्ट्रेट में गुरुवार को आयोजित बैठक में सांसद टम्टा ने कहा कि सभी विद्यालयों में गुणवत्तायुक्त शिक्षा मुहैया कराना सभी की नैतिक जिम्मेदारी है, ताकि शिक्षा के लिए ग्रामीण क्षेत्रों से हो रहे पलायन को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि हमारे पास प्रतिभावान शिक्षकों की कमी नहीं हैं। जरूरत बेहतर टैक्नोलॉजी के इस्तेमाल की है। उन्होंने मध्याह्न भोजन की समीक्षा की। मुख्य शिक्षा अधिकारी पदमेंद्र सकलानी ने बताया कि माध्याह्न भोजन के अंतर्गत जनपद में 786 शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय आच्छादित हो रहे हैं, जिसमें माध्यमिक में 564 तथा उच्च माध्यमिक में 222 हैं। इसमें कुल छात्र-छात्राओं की संख्या 19776 है,जिसमें प्राथमिक में 11184, उच्च प्राथमिक में 8592 छात्र-छात्राएं हैं। बैठक में जनपद के 94 माध्यमिक विद्यालयों के लिए एक करोड़, छह लाख की धनराशि अनुमोदित की गई। सांसद ने सीईओ को निर्देश दिए कि अनुमोदित विभिन्न गतिविधियों एवं निर्माण कार्यों अनुमोदित धनराशि का उपयोग संबंधित योजनाओं में ही खर्च करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं होगी। जो भी मरम्मत एवं निर्माण कार्य किये जाने हैं उन कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करें। बैठक में अध्यक्ष जिला पंचायत बंसती देव, विधायक कपकोट बलवंत सिंह भौर्याल, ब्लॉक प्रमुख कपकोट गोविंद सिंह दानू, जिलाध्यक्ष भाजपा शिव सिंह बिष्ट, कुंदन परिहा, जिलाधिकारी विनीत कुमार, मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत, परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एनएस टोलिया आदि मौजूद रहे।