रेल लाइन सर्वे के नाम पर झूठ बोल रहीं केंद्र: प्रदीप टम्टा
बागेश्वर। राज्यसभा सदस्य प्रदीप टम्टा ने कहा कि टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन सर्वे के नाम पर केंद्र झूठ बोल रही है। कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में इसका सर्वे पूरा कर इसे राष्ट्रीय प्रोजक्ट में शामिल कर दिया था। अब सिर्फ बजट जारी कर निर्माण कार्य करने की जरूरत थी। ऐसा करने के बजाए सरकार सर्वे के नाम पर लोगों को बरगला रही है। पिंडारी मार्ग स्थित पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी के आवास पर गुरुवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने यह बात कही। टम्टा ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में महंगाई आसपान छू रही है। डीजल, पेट्रोल के दाम 100 के पार हो गया है। सरसों का तेल 200 रुपये किलो, जबकि रिफाइंड 170 रुपये किलो हो गया है। महंगाई से आम आदमी त्रस्त है। अब लोगों का मन डबल इंजन से भर गया है। आम आदमी पार्टी भी उत्तराखंड की जनता को बरगला रही है। 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने की बात करना भी चुनावी स्टंट है। पूरे देश में बिजली महंगी हो रही है। आम आदमी पार्टी पर बोलेते हुए टम्टा ने कहा कि वे सरकार आने पर उत्तराखंड को धार्मिक राजधानी बनाने की बात कह रहे हैं। उन्हें पता होना चाहिए कि उत्तराखंड पहले से ही धार्मिक और आध्यात्मिक राजधानी है, इसलिए इसे देवभूमि कहा जाता है। इस मौके पर पूर्व विधायक ललित फर्स्रहे।