July 27, 2024

एसिड अटैक का आरोपी अल्मोड़ा पुलिस की गिरफ्त में, सेवानिवृत्त पर भावभीनी विदाई

 

अल्मोड़ा ( आखरीआंख समाचार )
कुछ समय पूर्व  शेर सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी ग्राम दशौं पो- नगरखान अल्मोड़ा ने राजस्व क्षेत्र डालाकोट में रघुनाथ सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह द्वारा उसके परिवार जनों के ऊपर तेजाब डालने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0- 01/18 धारा 326ए/504 भादवि0 का अभियोग पंजीकृत कराया। अभियोग की विवेचना राजस्व क्षेत्र से स्थानांतरित होकर उ0नि0 देवेन्द्र सामंत कोतवाली अल्मोड़ा द्वारा की जा रही है। उक्त अभियोग में आज दिनांक 30.11.2018 को उ0नि0 देवेन्द्र सामंत कानि0 किरन मेहता, पवन कुमार ने अभियुक्त रघुनाथ सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी ग्राम- दशौं पो- नगरखान अल्मोड़ा को उसके घर से गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।
श्री अरुण कुमार वर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा ने बताया की रघुनाथ सिंह ने अपने किये गये अपराध को स्वीकार किया है तथा इससे पूर्व भी रघुनाथ सिंह व शेर सिंह के मध्य रास्ते को लेकर पारिवारिक कलह हुआ था, जिसमें रघुनाथ सिंह ने शेर सिंह का हाथ तोड़ दिया। बाद में गांव के लोगों के कहने व समझाने पर दोनों ने आपस में समझौता कर लिया। फिर भी कलह शांत न होने पर *रघुवीर ने क्रोध में आकर अपने घर में रखे तेजाब से शेर सिंह व उसके परिवार पर ऐसिड (तेजाब) से हमला कर दिया।

अल्मोड़ा पुलिस में  अपनी  सेवा के बाद आज सेवानिवृत्त होने पर   एस पी0रेणुका देवी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा आज दिनांक 30.11.18 को पुलिस कार्यालय के सभागार में उ0नि0 वि0श्रे0 श्री राजेन्द्र प्रसाद, कानि0 दिनेश चन्द्र पाण्डेय सेवानिवृत्त होने के अवसर पर भावभीनी विदाई दी गयी। विदाई समारोह के अवसर पर उपस्थित सभी वक्ताओं (पुलिस अधि0/कर्मियों) ने श्री राजेन्द्र प्रसाद द्वारा 37 वर्ष, कानि0 दिनेश चन्द्र पाण्डे द्वारा आर्मी से रिटारमैन्ट के बाद 10 वर्ष पुलिस विभाग की सेवा कर्मठता/निष्ठा से की गयी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे दोनों कर्मगणों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए पुलिस स्मृति चिहन एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री संतोष बगड़वाल निरीक्षक एलआईयू द्वारा किया गया। विदाई समारोह के अवसर पर सेवा निवृत्त हो रहे कर्मचारियों के परिजन सहित श्री कमल राम आर्य पुलिस उपाधीक्षक नगर, श्री वंश बहादुर यादव मुख्य अग्निशमन अधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक कमल सिंह पंवार, वाचक श्याम सिंह रावत ,पीआरओ हरीश चन्द्र पंत व सभी शाखा प्रभारी पुलिस कार्यालय के सभी अधि0/कर्मगण उपस्थित रहे।