डीएम ने हवालबाग विकास खण्ड कार्यालय का किया औचक निरीक्षण
अल्मोड़ा ( आखरीआंख समाचार ) जिलाधिकारी नितिन ंिसंह भदौरिया द्वारा विकासखण्ड कार्यालय हवालबाग का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने लेखा कक्ष, खण्ड विकास अधिकारी कक्ष, आंकिक मनरेगा कक्ष, सहायक खण्ड विकास अधिकारी कक्ष, अपर सहायक ग्राम्य विकास/लघु सिंचाई, मुख्य सहायक कक्ष का निरीक्षण किया और उपस्थित कर्मचारियों से कार्य की प्रगति को बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि परिसर मंे सफाई व्यवस्थ को दुरूस्त रखें। इस अवसर पर उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी से कर्मचारियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। इसी क्रम में उन्होंने आज जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में नव निर्मित (पुरूष छात्रावास) का निरीक्षण किया और निर्माण कार्य को देखकर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने इस अवसर पर सफाई कर्मचारी को निर्देश दिये कि वे पूरे परिसर में सफाई को दुरूस्त रखें। उन्होंने प्राचार्य को निर्देश दिये कि वे प्रतिदिन सफाई व्यवस्था की रिर्पोट जिलाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। इस अवसर पर डा0 हेम चन्द्र जोशी, डा0 बी0सी0 पाण्डे, डा0 सरिता पाण्डे, डा0 दीपा जलाल सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।