March 15, 2025

सीट बढाने की मांग पर फूंका कुलपति का पुतला , गरुड़ महाविद्यालय में भी छात्रों को नही मिल पा रहे मनपसंद विषय 

चम्पावत। पीजी कॉलेज लोहाघाट में स्नातक में विज्ञान संकाय और कला संकाय प्रथम सेमेस्टर में सीटों को बढाने की मांग को एबीवीपी और छात्र संघ ने सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा का पुतला फूंका। इस दौरान कॉलेज में सांकेतिक तालाबंदी भी की। छात्रों ने मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।
बुधवार को एबीवीपी के जिला संयोजक विवेक सिंह पुजारी के नेतृत्व में छात्रों ने कहा कि विज्ञान संकाय और कला संकाय में प्रथम सेमेस्टर के लिए करीब 12 सौ आवेदन छात्रों ने ऑनलाइन भरे हैं। जबकि कॉलेज में कुल 680 सीट ही हैं। जिससे 50फीसदी छात्र-छात्राएं प्रवेश से वंचित रह जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि चार दिन पूर्व भी उन्होंने कुलपति को ज्ञापन भेजकर सीट बढाने के लिए अल्टीमेटन दिया था। लेकिन इस पर कोई सकात्मक कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि कॉलेज में करीब 40 फीसदी सीट अतिरिक्त बढनी चाहिए। उन्होने कहा कि अगर इस पर अमल नहीं किया गया तो वह उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर छात्रसंघ अध्यक्ष संदीप बगौली, महासचिव राहुल जोशी कोषाध्यक्ष, नीरज सगटा, रॉबिन मेहता, विमल मेहरा, सुनील गुरुरानी आदि मौजूद रहे।

वहीं दूसरी ओर बागेश्वर के गरुड़ के सुमित्रा नन्दन पन्त महाविद्यालय में भी छात्रों को आजकल  प्रवेश व मनपसंद विषय न मिल पाने से बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा हैं।  कालेज में सीमित सीटों की वजह से अनेक विषयों की सीटें भर चुकी हैं। जिस्सेअब छात्रों के ऊपर  जबरदस्ती अन्य विषय थोपे जा रहे हैं।

कालेज प्रबन्धन का कहना है कि यदि वे तय सीटो से एक भी अधिक सीट आवंटित कर देते हैं तो उनके ऊपर विभाग द्वारा जांच बिठाई जा सकती हैं।

ज्ञात हो कि गरुड़ क्षेत्र का यह महाविद्यालय बड़ी मुश्किलों से आज 15 साल बाद अपने वास्तविक अस्तित्व में नजर आ रहा है । इससे पूर्व इसे गाग्रिगोल में एक प्राइमरीपाठशाला में चलाया जा रहा था। जो कि इस क्षेत्र के साथ एक प्रकार का मजाक ही नजर आता था।

क्षेत्र के इस एकलौते महाविद्यालय से स्थानीय छात्र छात्राओं को अपने भविष्य के प्रति एक आश की किरण नजर आती थी। लेकिन यहाँ पर उनके मनपसंद विषय न मिल पाने से छात्र छात्राये एवं उनके अभिभावकों में चिंता की एक लकीर स्पष्ट देखी जा सकती हैं।