March 15, 2025

पीएम दौरे पर हरदा का कटाक्ष -आपके डबल इंजन ने बहुत निराश किया चले ही नहीं

देहरादून। पूर्व सीएम हरीश रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऋषिकेश दौरे पर कटाक्ष किया। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड पधार रहे हैं। उनका हार्दिक स्वागत है। कहा कि आपके डबल इंजन ने बहुत निराश किया है, चले ही नहीं। आपने भी तीन तीन बार मुख्यमंत्री बदल कर देख लिया। उत्तराखंड को हर बार निराशा ही हाथ लगी। इनको अब आप अपने साथ ही वापस लेकर चले जाइए।