जोशीमठ पहुंचे नौटियाल का ढोल नगाडों से स्वागत
चमोली। उत्तराखंड पौराणिक सांस्कृतिक संगठन संवर्धन प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष आचार्य नरेशानन्द नौटियाल के उनके गृह नगर जोशीमठ पहुंचने पर लोगों ने उनका ढोल नगाड़ों एवं फूल-मालाओं से स्वागत किया। नरेशानन्द ने कहा कि उत्तराखंड में धर्म के ह्रास को रोकना, मठ मंदिरों की रक्षा करना, देवभूमि की विशाल सांस्कृतिक धरोहर को संजाये रखते हुए बीजेपी के द्वारा ओढे़ गए धर्म के झूठे नकाब को हटाना उनकी प्राथमिकता है। कहा कि जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी प्रदेश में तेजी से धर्म का ह्रास हुआ है, चारधाम देवस्थान बोर्ड बनाकर भाजपा सरकार ने हिन्दू धर्म पर सरकारी नियंत्रण की चेष्टा की है व हक हकूकों को समाप्त करने की साजिश रची है। कहा कि देवस्थानम बोर्ड जब तक भंग नहीं हो जाता वे चुप नहीं बैठेंगे। कहा कि उत्तराखंड पौराणिक सांस्कृतिक संगठन सवंर्धन प्रकोष्ठ सनातन धर्म के कार्य करता रहेगा, साथ ही प्रदेश की संस्कृति को और ऊंचाई मिले इसके लिए भी प्रयास किए जायेंगे। वहीं बैठक में पूर्व मंत्री राजेन्द्र भंडारी ने नरेशानन्द के अध्यक्ष बनने पर इसे जोशीमठ पैनखंडा के लिए ऐतिहासिक बताया। कहा कि किसी ने भी नहीं सोचा था कि मध्यम कृषक परिवार का एक बालक उत्तराखंड पौराणिक सांस्कृतिक संगठन सवंर्धन प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष बनेगा। लेकिन नरेशानन्द की योग्यता एवं अनुभवन ने यह कर दिखाया। भंडारी ने सभी कार्यकर्ताओं को सारे मतभेद भूलकर एकजुट होकर कार्य करने की अपील की। इस अवसर पर नपाअ शैलेन्द्र पंवार, नगराध्यक्ष रोहित परमार, महिला जिलाध्यक्ष देवेश्वरी शाह, प्रदेश मीडिया कार्डीनेटर राकेश रंजन भिलंगवाल, कुशनानन्द बहुगुणा, शंकर सिंह, सभासद प्रदीप भट्ट, सतीश डिमरी, विक्रम भुजवांण, कमल रतूडी आदि मौजूद रहे।