November 22, 2024

बैजनाथ थानाध्यक्ष ने कहा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालो की शिकायत करे ट्रैफिक आई ऐप्प से

 

बागेश्वर गरुड़ ।   पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमायूँ परिक्षेत्र नैनीताल   परिक्षेत्र के समस्त जनपदों को अवरोध रहित सुगम यातायात व्यवस्था के सम्बन्ध में निर्गत निर्देर्शों के क्रम में  पुलिस अधीक्षक  बागेश्वर ने  जनपद में सुगम यातायात व्यवस्था के सम्बन्ध में कार्यवाही किये जाने हेतु यातायात प्रभारी बागेश्वर एवं समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
उक्त क्रम में दिनांकः 22/10/2021 को *उ0नि0 श्री कैलाश सिंह बिष्ट, थानाध्यक्ष बैजनाथ  ने गरुड़ टैक्सी स्टैण्ड में टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों, वाहन चालकों, स्थानीय व्यापारियों/दुकानदारों आदि के साथ सुगम यातातात व्यवस्था के सम्बन्ध में गोष्ठी आयोजित की गयी।
गोष्ठी में थानाध्यक्ष ने  अवरोध रहित सुगम यातायात हेतु उपस्थित सभी लोगों से यातायात नियमों का पालन करने तथा वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही पार्क किये जाने आदि के सम्बन्ध में जानकारी दी गई और स्थानीय व्यापारियों/दुकानदारों आदि से दुकानों के बाहर सड़क किनारों पर अनावश्यक रूप से सामान आदि ना रखने व घरेलु निमार्ण सामग्री रेता/बजरी, ईट, सरिया व अन्य सामग्री भी सड़क किनारों पर ना रखने हेतु कहा गया।
सुगम यातायात हेतु महोदय द्वारा अपील की गई कि सभी लोग यातायात नियमों का पालन करें तथा किसी भी प्रकार की सड़क दुर्घटना होने पर तत्काल घायल व्यक्ति की सहायत करें व ट्रेफिक आई एप्प के माध्यम से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के सम्बन्ध में सूचना जनपद पुलिस को दें।