कई शहरों में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे
देहरादून। उत्तराखंड के कई शहरों में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। टमाटर और प्याज के दाम स्थिर हैं तो आलू के दामों ने 10 रुपये का उछाल मारा है। वहीं अब महंगाई की दौड़ में भिंडी, खीरा, कद्दू, लौकी, बैंगन, तोरई भी आगे निकलने लगे हैं। महंगाई बढ़ने से सब्जियां रसोई से दूर होने लगी हैं। त्योहार पर सब्जियों की महंगाई ने लोगों का स्वाद बिगाड़ दिया है।
दिवाली से पहले महंगाई ने लोगों को परेशान कर रखा था। पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के मूल्य तो बढ़ ही रहे हैं, इसके साथ ही सब्जियां भी महंगी हो गई हैं। सब्जियों के महंगे होने का कारण पिछली बारिश में फसलें नष्ट होना माना जा रहा है। इन दिनों बाजार में टमाटर 50 रुपये किलो, प्याज 40, आलू 25, लौकी 40, गोभी 50 रुपये किलो बिक रही है।
हालांकि कुछ सब्जियों के दाम 10 से 20 रुपये तक घटे भी हैं। मगर जो सब्जी लोगों के लिए जरूरी है, उसी के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में गरीब और मध्यम वर्ग के सामने सब्जियां खरीदने में मुश्किल हो रही है। महंगाई के कारण दिवाली में सब्जियों के मेल न खाने से लोगों का स्वाद ही बिगड़ गया। अब भी ऐसी उम्मीद नजर नहीं आ रही है कि सब्जियों के दामों में गिरावट आएगी। लोग एक किलो सब्जी की जगह आधा ही किलो ले जा रहे हैं।
बाजार में सब्जियों के दामों का तुलनात्मक विवरण (प्रति किलो रुपये में)
सब्जी दस दिन पहले अब
आलू 15 25
प्याज 50 40
टमाटर 60 50
लौकी 20 40
शिमला 80 60
खीरा 30 40
भिंडी 30 60
कद्दू 20 40
तोरई 40 80
बैंगन 40 50