November 23, 2024

पुलिस ने की चोरी की मोटरसाइकिल बरामद, शराब तस्कर भी गिरफ्तार

अल्मोड़ा ( आखरीआंख समाचार ) सुश्री रेणुका देवी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत दिनांक-01/12/2018 को उoनिoअनीश अहमद व कानिoकुन्दन सिंह ने 96 पव्वे देशी शराब नाजायज के साथ ख्यूराज सिंह पुत्र आन सिंह निवासी-नाटाडोल थाना लमगङा जनपद-अल्मोङा को तथा उ0नि0 हितेश चोसली कां0 डूंगर सिंह कां0 पवन कुमार थाना दन्या ने धौलादेवी ब्लॉक तिराहे के पास से डिगर सिंह पुत्र शेर सिंह निवासी ग्राम खौड़ी, खटियोला दन्या अल्मोड़ा के कब्जे से 18 बोतल देसी मसालेदार शराब (कुल 42 बोतल शराब कीमत ₹ 12500)बरामद कर गिरफ्तार कर सम्बन्धित थानों मे धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है
वहीँ दूसरी जगह द्वाराहाट पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल की बरामद की है । दिनांक 30/11/ 2018 को उप निरीक्षक श्री बृजमोहन भट्ट थाना द्वाराहाट , थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान व शांति व्यवस्था ड्यूटी के दौरान एक लावारिस मोटर साइकिल यूके 04 N- 0 771 पल्सर 200cc पीले नारंगी कलर की मिलने पर थाना द्वाराहाट में दाखिल की गई | थाना प्रभारी द्वाराहाट श्री अशोक कुमार ने बताया कि मोटरसाइकिल की पहचान हेतु अपने स्तर से प्रयास किए गए तथा वायरलेस के माध्यम से भी सूचना के उपरांत पता चला कि यह गाड़ी रानीखेत राजस्व क्षेत्र बम्सयू खैरना मोटर मार्ग से चुराई गई है इस सम्वन्ध में राजस्व क्षेत्र बमस्यू तहसील रानीखेत में मोहित खनायत निवासी बोरा गाँव भुजान ने दिनाक 26-11-2018 को मु0 अ0 संख्या 1/18 धारा 379 भादवी का अभियोग पंजीकृत कराया गया है | पुलिस की सतर्कता से अपराधी मोटर साइकिल को लावारिस छोड़कर भाग गए।