October 18, 2024

होनहार छात्रों को दी 10 करोड़ की छात्रवृत्ति

देहरादून ( आखरीआंख समाचार )  तक्षशिला शिक्षा संस्थान देहरादून द्वारा ‘तक्षशिला राष्ट्रीय प्रतिभा छात्रवृत्ति परीक्षा-2018 का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया।
अक्टूबर माह में करवायी गई इस परीक्षा में देहरादून जिले में 4658 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया, जिसमें से 216 छात्रों ने मैरिट लिस्ट में अपना स्थान पाया जबकि 21 छात्र उत्कृष्ट श्रेणी में आये।
इन सब छात्रांे ने उनके अभिभावकों के साथ संस्थान द्वारा आमंत्रित किया तथा छात्रवृत्ति प्रदान की गयी। संस्थान के व्यवस्थापक सत्यवीर सिंह ने बताया कि पूरे भारत वर्ष में लगभग 10 करोड़ रूपये की छात्रवृत्ति होनहार छात्रों को दी जा रही है। नगर निगम के मेयर सुनील उनियाल गमा ने इस पर अपनी शुभकामनाएं दी तथा आशा की तक्षशिला संस्थान के माध्यम से इंजीनियरिंग एवं मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र भविष्य में उत्तराखड राज्य के विकास में अहम भूमिका का निर्वाहन करेंगे। इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि के तौर पर परीक्षित कुमार ( एडीशनल सुपरिनटेंडेन्ट आॅफ पुलिस) मुकेश सेमवाल ( प्रबन्ध संचालक-ब्रिडकुल) एवं रविन्द्र कटारिया उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में तक्षशिला के डायरेक्टर अभिषेक चैधरी ने सबका धन्यवाद कर अभार जताया। इस अवसर पर अजय चैधरी, मोनिका मिश्रा, जितेन्द्र शर्मा, भूपेन्द्र चैहान, विनय मिश्रा आदि मौजूद थे।