March 29, 2024

इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की 31 दिसंबर है लास्ट डेट, अब तक 2 करोड़ 38 लाख लोगों ने भरा आईटीआर

नई दिल्ली  । असेसमेंट ईयर 2021-22 के लिए आईटीआर फाइल करने की लास्ट डेट 31 दिसंबर, 2021 है। इससे पहले असेसमेंट ईयर 2021-22 के लिए 2.38 करोड़ से अधिक इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कर चुके हैं। यह जानकारी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने ट्वीट करके दी है। आयकर विभाग ने कहा है कि उसे ई-फाइलिंग पोर्टल पर असेसमेंट ईयर 2021-22 के लिए 2.38 करोड़ से अधिक इनकम टैक्स रिटर्न प्राप्त हुए हैं। आयकर विभाग के मुताबिक 2.08 करोड़ से ज्यादा आईटीआर वेरिफाइड हुए हैं। 1.68 करोड़ से ज्यादा आईटीआर प्रोसेस्ड हुए. वहीं 64 लाख से ज्यादा रिफंड जारी किए जा चुके हैं। अगर कोई व्यक्तिगत आयकरदाता 31 दिसंबर के बाद ढ्ढञ्जक्र दाखिल करता है तो उसे विलंब शुल्क का भुगतान करना होगा और विलंबित आईटीआर दाखिल करना होगा। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने अपने ट्वीट में कहा, अगर अभी तक आपने आईटीआर दाखिल नहीं किया है तो हम आपसे ई-फाइलिंग पोर्टल पर अपना आईटीआर दाखिल करने का आग्रह करते हैं। पहले  यह 31 जुलाई 2021 था, लेकिन अब कोई भी 31 दिसंबर 2021 तक ढ्ढञ्जक्र फाइल कर सकता है।