फूड पॉयजनिंग अपडेट : जिला प्रशासन ने बनाई नोडल अधिकारियों की नई टीम
बागेश्वर ( आखरीआंख समाचार ) विगत दिवस विकास खंड कपकोट के अंतर्गत ग्राम बास्ती मैं पीड़ितो की सेवा मैं जिला प्रशासन निरन्तर प्रयासरत है, तथा डॉक्टरों की टीम निरंतर समस्त मरीजों के उपचार हेतु बनी हुई है, आज दिनांक 02.12.2018 को पुराने अधिकारियों के स्थान पर नए नोडल अधिकारियों को तैनात किया गया है जिन मैं से जिला अस्पताल बागेश्वर मैं अधिशासी अभियंता आर0डब्लू0डी0 ,सी0एस0सी0 कांडा मे अधिशासी अभियंता सिंचाई खण्ड बागेश्वर,,सी0एस0सी0 कपकोट मैं डॉ की 01 टीम,सी0एस0सी0 बेरीनाग जिला विकास अधिकारी, तहसीलदार अपने सहायकों सहित मुस्तेदी से तैनात है, साथ ही बास्ती गॉव मैं उपजिलाधिकारी कांडा, भूमि संरक्षक अधिकारी, सहायक अभियंता सिचाई ,खण्ड विकास अधिकारी कपकोट अपने फील्ड कर्मियों, पटवारी ,ग्राम पंचायत विकास अधिकारी सहित सहयोग हेतु मौके पर उपस्थित है।