May 17, 2024

एक बार फिर बदला मौसम का मिजाज

बागेश्वर। शनिवार को जिले में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। आसमान में सुबह से बादल मंडरा रहे हैं। इस कारण ठंड में इजाफा होने लगा है। किसानों को एक अच्छी बारिश का इंतजार है। बारिश से रबी की फसल अंकुरित हो जाएगी। इसके अलावा सब्जी उत्पादन को भी पंख लगेंगे।
शादी का सीजन शुरू होते ही एक बार फिर रौनक लौटने लगी है। इसी शोर-शराबे के बीच एक बार फिर मौसम ने भी करवट बदल ली है। शनिवार की सुबह से आसमान बादल से छाए हैं। उच्च हिमालयी क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ रही हे, जबकि घाटी वाले क्षेत्र में सुबह कोहरा लगने से गलन वाली ठंड शुरू हो गई है। मौसम के मिजाज को देखते हुए शादी विवाह वाले लोग तो चिंतित हैं, लेकिन किसानों को अच्छी बारिश का इंतजार है।  किसानो का कहना है इस मौसम में यदि अच्छी बारिश होगी तो गेहूं, जौ, मसूर समेत रबी की फसल को लाभ होगा। इसके अलावा सब्जी उत्पादन को भी लाभ होगा। लाई, पालक, मेथी, मटर को पंख लगेंगे।