November 22, 2024

दक्षिण अफ्रीकी बॉलरों के लिए सिरदर्द बने हनुमा विहारी, भारतीय टीम में मिल सकती है जगह


नई दिल्ली ,। न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में खेली गई टेस्ट सीरीज के लिए नहीं चुने गए हनुमा विहारी ने दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर सिलेक्टर्स को करारा जवाब दिया है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ तीन अनऑफिशियल मैचों की टेस्ट सीरीज में तीसरी फिफ्टी जड़ते हुए भारत की वापसी कराई। उनकी और विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन की शानदार फिफ्टी की बदौलत भारत ए ने दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ तीसरे अनऑफिशियल टेस्ट के दूसरे दिन छह विकेट पर 229 रन बना लिए। दक्षिण अफ्रीका ए ने पहली पारी में 268 रन बनाए थे। दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर किशन 141 गेंद में 12 चौकों और एक छक्के की मदद से 86 रन बनाकर खेल रहे थे, जबकि विहारी ने 170 गेंद में 63 रन बना लिए हैं, जिनमें छह चौके और एक छक्का शामिल है। इनके अलावा अभिमन्यु ईश्वरन ने 28 और सरफराज खान ने 14 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ पांच और देवदत्त पडीक्कल आठ रन बनाकर आउट हो गए। नहीं मिला न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में मौका
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर रहने वाले हनुमा को दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारत-ए टीम में शामिल किया गया था। उन्होंने यहां इस मौके को अच्छी तरह भुनाया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए दावा पेश किया है। विहारी जब पिछली बार भारत के लिए खेले थे, तो उन्हें हैमस्ट्रिंग चोट का सामना करना पड़ा था। लेकिन जनवरी में सिडनी टेस्ट मैच में उन्होंने भारत को हार से बचाने में मदद की थी। इसके बाद भारत ने ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीती थी। विहारी ने अपने करियर में अबतक केवल 12 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने घर में केवल एक ही टेस्ट खेला है।
दीपक-सैनी की जोरदार बॉलिंग
दक्षिण अफ्रीका ए पहले दिन के स्कोर सात विकेट पर 249 रन से आगे खेलते हुए अपने स्कोर में 19 रन ही जोड़ सकी। दक्षिण अफ्रीका-ए के लिए सरेल एर्वी ने सबसे ज्यादा 75 रन बनाए। प्रोटियाज टीम को 268 रनों पर ही समेटने में भारतीय तेज गेंदबाजों का खास योगदान रहा। भारत के लिए तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने 45 रन देकर चार विकेट लिए, जबकि नवदीप सैनी ने 51 रन देकर तीन विकेट लिए। इसके अलावा युवा सौरभ कुमार ने 52 रन देकर दो विकेट झटके।
00

)कप्तानी डेब्यू पर पैट कमिंस ने झटके पांच विकेट, आर अश्विन ने बजाई ताली
नई दिल्ली ,। एशेज सीरीज का आगाज हो चुका है, पहला टेस्ट मैच ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन यह फैसला उनके लिए बिल्कुल भी सही साबित नहीं हुआ। पैट कमिंस का फुलटाइम टेस्ट कप्तान के तौर पर यह पहला मैच है और उन्होंने शानदार कप्तानी डेब्यू किया। कमिंस ने इंग्लैंड के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। टीम इंडिया के स्टार स्पिनर आर अश्विन ने कमिंस की जमकर तारीफ की है। अश्विन ने कमिंस के लिए ताली भी बजाई।
अश्विन ने ट्विटर पर लिखा, एक गेंदबाज कप्तान ने अपनी कप्तानी के डेब्यू पर पांच विकेट लिए, शानदार पैट कमिंस, तालियां। कमिंस ने हसीब हमीद, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, ओली रॉबिन्सन और मार्क वुड को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इंग्लैंड की ओर से पहली पारी में सबसे ज्यादा रन जोस बटलर ने बनाए। बटलर ने 39 रनों की पारी खेली, जबकि ओली पोप ने 35 रनों की पारी खेली।
क्रिकेट से अनिश्चितकालीन ब्रेक लेने के बाद वापसी कर रहे बेन स्टोक्स महज पांच रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने दो-दो विकेट लिए, जबकि एक विकेट कैमरोन ग्रीन के खाते में गया।
00

)एक भी टेस्ट शतक नहीं, फिर भी भारत के लिए खतरा बन सकते हैं रैसी वैन डर डसन
नई दिल्ली , । भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैन्स को अब ज्यादा वेट नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि क्रिकेट जगत की इस जोरदार भिड़ंत को शुरू होने में अब ज्यादा समय नहीं रह गया है। 26 दिसंबर से शुरू होने वाली इस सीरीज के लिए मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने तो अपनी 21 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है, जबकि मेहमान भारतीय टीम आज या कल में इसकी घोषणा करेगी। साउथ अफ्रीका टीम में एक से बढक़र एक बल्लेबाज शामिल किए गए हैं, लेकिन भारतीय टीम को सबसे ज्यादा खतरा रैसी वैन डर डसन से है। रैसी बेशक अब तक कोई टेस्ट सेंचुरी नहीं जड़ पाए हैं, लेकिन फिर भी भारत को उनसे सावधान रहने की जरूरत है। रैसी भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ कितने खतरनाक साबित हो सकते हैं, इस बात की बानगी उन्होंने हाल ही में यूएई में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में दिखा दी थी। इस दौरान उनके बल्लेबाज से कई बार जोरदार पारियां निकलीं। फर्स्ट क्लास में 8 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले रैसी टैक्निकली बहुत सक्षम बल्लेबाज हैं और यही कारण है कि भारतीय गेंदबाज को उनको जल्दी आउट करने की जरूरत रहेगी। दक्षिण अफ्रीका ने 21 सदस्यीय टीम में सिसांडा मगाला और रेयान रिकेल्टन जैसे खिलाडिय़ों को भी चुना, जिन्हें पहली बार टीम में शामिल हुए हैं। यह टेस्ट सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी। टीम में डुएन ओलिविएर को भी जगह मिली है, जिन्होंने अपना पिछला टेस्ट मैच 2019 में खेला था। रैसी वैन डर डसन के अलावा इस टीम में एडन मार्करम, च्ंिटन डिकॉक और कप्तान डीन एल्गर जैसे बल्लेबाज भी शामिल हैं।
00

)साउथ अफ्रिका दौरे से पहले बढ़ी भारत की टेंशन, 4 बड़े खिलाड़ी चोटिल , टीम से होंगे बाहर
नई दिल्ली ,। साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कभी भी हो सकता है, लेकिन इस ऐलान से पहले ही भारतीय टीम की टेंशन बढ़ती दिख रही है. माना जा रहा है कि टीम के चार बड़े खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं, जिसकी वजह से वह साउथ अफ्रीका दौरे पर नहीं जाएंगे। रवींद्र जडेजा, शुभमन गिल, ईशांत शर्मा और अक्षर पटेल चोट के कारण साउथ अफ्रीका दौरे से बाहर हो सकते हैं। माना जा रहा है कि जब भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान होगा, तब इन खिलाडिय़ों का नाम शामिल नहीं होगा। रवींद्र जडेजा कानपुर टेस्ट के दौरान चोटिल हुए थे, इसी वजह से वो मुंबई में भी टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे। वहीं, शुभमन गिल को भी फील्डिंग करते वक्त चोट लगी थी, जिसकी वजह से वह ओपनिंग करने नहीं आ पाए थे। ईशांत शर्मा भी चोट के चलते मैच नहीं खेल पाए थे। ऐसे में अगर चार खिलाड़ी साउथ अफ्रीका दौरे पर साथ नहीं जुड़ते हैं तो टीम इंडिया के लिए टेंशन बढ़ सकती है, क्योंकि साउथ अफ्रीका में तीन मैचों की सीरीज है। कोरोना काल के चक्कर में स्क्वॉड में 20 खिलाडिय़ों को शामिल करना होगा, ताकि किसी भी तरह की रिप्लेसमेंट को भरा जा सके।
टेस्ट टीम के ऐलान का इसलिए भी खास है क्योंकि इस सीरीज़ से अजिंक्य रहाणे के भविष्य का फैसला भी हो सकता है। अजिंक्य रहाणे खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं, टीम में उनकी जगह पर भी संशय है। ऐसे में माना जा रहा है कि या तो रहाणे की टीम से विदाई हो सकती है या उनसे उप-कप्तानी छीनी जा सकती है)भारत टेस्ट सीरीज के लिए रबादा, डी कॉक और नॉर्त्जे की दक्षिण अफ्रीका टीम में हुई वापसी
जोहान्सबर्ग ,।  भारत के खिलाफ इस महीने के अंत में शुरू होने वाले तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए स्टार खिलाडिय़ों कैगिसो रबादा, क्विंटन डी कॉक और एनरिक नॉर्त्जे की दक्षिण अफ्रीका टेस्ट टीम में वापसी हुई है।
नीदरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में आराम दिए जाने के बाद रबादा, डी कॉक और नॉर्त्जे को अब सभी महत्वपूर्ण श्रृंखलाओं में टीम बुलाया गया है, क्योंकि दक्षिण अफ्रीका का लक्ष्य आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के 2021-23 चक्र की सकारात्मक शुरुआत करना है।
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने मंगलवार को 21 सदस्यीय टीम की घोषणा की, जिसमें तेज गेंदबाज डुआने ओलिवियर को शामिल किया गया है जो आखिरी बार 2019 में दक्षिण अफ्रीका के लिए टेस्ट मैच खेले थे। वहीं तेज गेंदबाज ग्लेनटन स्टुरमैन, ऑलराउंडर प्रेनेलन सुब्रायन और विकेटकीपर बल्लेबाज रयान रिकेल्टन को पहली बार राष्ट्रीय टीम में चुना गया है, जबकि एक वनडे और चार टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके सिसांदा मगला को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। 2017 में अंतरराष्ट्रीय पदार्पण के बाद से दस टेस्ट मैच खेल चुके ओलिवियर कोलपैक खिलाड़ी के रूप में कार्यकाल खत्म करने के बाद इस साल की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका लौटे और इस सीजन शानदार फॉर्म में रहे।
टेस्ट के शानदार खिलाड़ी डीन एल्गर टीम को टीम की कप्तानी सौंपी गई है, जबकि तेम्बा बावुमा उप कप्तान की जिम्मेदारी संभालेंगे।
दक्षिण अफ्रीका की 21 सदस्यीय टीम :डीन एल्गर (कप्तान), तेम्बा बावुमा (उप कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), कैगिसो रबादा, सरेल इरवी, बेउरन हेंड्रिक्स, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, लुंगी एनगिदी, एडेन मार्करम, वियान मल्डर, एनरिक नॉर्त्जे, कीगन पीटरसन, रैसी वैन डर डुसेन, काइल वेरेन, मार्को जेन्सन, ग्लेनटन स्टरमैन, प्रेनेलन सुब्रेयन, सिसांदा मगला, रयान रिकेल्टन, डुआने ओलिवियर।
दक्षिण अफ्रीकाई टीम के चयनकर्ताओं के संयोजक विक्टर म्पित्सांग ने एक बयान में कहा,  हम चयनकर्ता होने के नाते टेस्ट क्रिकेट की वापसी के लिए उत्साहित हैं। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के लिए यह प्रारूप बहुत महत्वपूर्ण है और इसे प्रासंगिक और जीवंत रखना संगठन

You may have missed