आज शादियों का इस वर्ष का आखिरी मुहूर्त, 16 से खरमास
भोपाल । कोरोना काल के चलते लगाए जा गए लॉकडाउन खत्म होने के बाद इस साल तेजी के साथ खत्म होने के बाद इस साल तेजी के साथ विवाह हुए। 16 दिसम्बर से खरमास शुरु होने के साथ ही एक माह के लिए विवाह मुहूर्त पर रोक लग जाएगी। 13 दिसम्बर को शादियों का इस वर्ष का आखिरी मुहूर्त है। 14 और 15 दिसम्बर को शादियों के कोई मुहूर्त नहीं हैं। पंडित रामसजीवन दुबे ने बताया कि हिंदू धर्म के अनुसार 16 दिसम्बर से खरमास शुरु हो रहा है। खरमास को मलमास भी कहा गया है। खरमास में सारे मांगलिक और धार्मिक कार्य बंद किए जाते हैं। ऐसे में खरमास समाप्त होने तक भगवान शिव की आराधना लोगों के लिए फलदायक होती है। खरमास का यह समय एक माह तक रहेगा। अंग्रेजी कैलेंडर 2021 का यह आखिरी महीना है, ऐसे में साल के आखिरी महीने में विवाह मुहूर्त चल रहे हैं, लेकिन अब इस माह विवाह के सिर्फ दो शुभ मुहूर्त विद्यमान हैं। इसके बाद एक माह के लिए खरमास के कारण मांगलिक कार्यों का सिलसिला थम जाएगा। इसके बाद अगले साल यानि जनवरी 2022 में मकर संक्रांति के बाद ही मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो पाएगी। पंडित चतुर नारायण शास्त्री के अनुसार सूर्य का धनु में प्रवेश 16 दिसम्बर को होगा। धनु की संक्रांति होने के कारण विवाह, गृह प्रवेश, मुंडन संस्कार सहित बड़े मांगलिक कार्य नहीं होते हैं। जब सूर्य धनु राशि और मीन राशि में रहता है, तो वह खरमास कहलाता है। खरमास में मांगलिक कार्य वर्जित रहते हैं। इसलिए 16 दिसम्बर से 15 जनवरी 2022 तक मकर संक्रांति तक मांगलिक कार्यों पर विराम लगा रहेगा । अगले साल मार्च में नहीं होंगे विवाह – पंडित रामसजीवन दुबे ने बताया कि अगले साल 15 जनवरी से विवाह कार्यों की शुरुआत होगी। इसके बाद 23 फरवरी तक विवाह के योग रहेंगे, लेकिन 23 फरवरी के बाद गुरु अस्त होने के कारण विवाह कार्यों पर विराम लगेगा। इसी प्रकार मार्च में गुरु अस्त और 15 मार्च से 15 अप्रैल तक खरमास होने के कारण भी विवाह नहीं होंगे। 15 अप्रैल के बाद विवाह कार्यों की शुरुआत होगी। इसके बाद देवशयनी एकादशी तक हर माह विवाह के मुहूर्त रहेेंगे। वर्ष 2022 में किस माह में कितने विवाह मुहूर्त होंगे – जनवरी माह में 15, 20, 25, 27 व 30, फरवरी माह में चार, छह, नौ, 11, 16, 17, मार्च माह में मीन की संक्रांति और गुरु अस्त के कारण विवाह नहीं, अप्रैल माह में 15, 17, 19, 23, 27, 28, मई माह में दो, चार, नौ, 20, 24, 26, 31, जून माह में एक, पांच, 17, 21, 23, 26, जुलाई माह में दो, तीन पांच, छह, आठ, नवम्बर मह में चार, 26, 28 और दिसम्बर माह में दो, चार, सात, नौ, 12 और 15 तारीख को विवाह के मुहूर्त होंगे।