December 22, 2024

बिग ब्रेकिंग : बेकाबू ट्रक की चपेट में आने से एक की मौत

गरुड़ ( आखरीआंख समाचार ) अभी अभी प्राप्त समाचार के अनुुुसार  गरुड़ बाजार में किसी काम से आये ढोलगांव निवासी हरीश सिंह पुत्र बहादुर सिंह को कुमाऊं फार्मेसी के समीप मोड़ पर ट्रक संख्या यूके02सीए—0358 ने कुचल दिया। उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वाहन चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ लग गई। मृतक का शव इतनी बुरी तरह क्ष​त विक्षत हो चुका था कि उसे देखकर ही तीन—चार लोग बेहोश हो गये। पुलिस शव का पंचनामा भरने की कार्यवाही कर रही है।