December 22, 2024

अपडेट फ़ूडपोयजनिग : वास्ती गांव पर डीएम सतर्क, नया रोस्टर जारी

 

 

बागेश्वर ( आखरीआंख समाचार ) बास्ती गॉव में हुर्इ विवाह समारोह में दावत खाने के पश्चात घराती व बरातियों का स्वास्थ्य बिगड़ने पर जिला प्रशासन के द्वारा इस घटना पर त्वरित गति से कार्यवाही करते हुए सभी ग्रामीणों को चिकित्सालय में भर्ती में कराने के साथ ही गम्भीर रूप से बीमार ग्रामीणों को चॉपर के माध्यम से तत्काल सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी भेजा गया। जिलाधिकारी ने बताया कि वर्तमान में इस घटना के निदान हेतु जनपद के जनपदस्तरीय अधिकारियों की रोस्टरवार तैनाती की गयी है जिसके तहत दिनांक 04 दिसम्बर 2018 को नरेश शर्मा जिला शिक्षा अधिकारी बागेश्वर को ग्राम बास्ती व नारायण दत्त पाण्डेय वन क्षेत्राधिकारी को सनगाड़ में तैनात किया गया है तथा दिनांक 05 दिसम्बर 2018 को पी.सी.गंगवार अधिशासी अभियन्ता पेयजल निगम को बास्ती व संजय कुमार अधिशासी अभियन्ता लोनिवि कपकोट को सनगाड़ में तैनात किया गया है तथा 07 दिसम्बर 2018 के लिए पंकज कुमार अधिशासी अभियन्ता पीएमजीएसवार्इ कपकोट को बास्ती व देवेन्द्र नाथ गोस्वामी जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को सनगाड़ में तैनात किया गया है। उन्होंने तैनात किए हुए अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे अपने ड्यूटी स्थान पर निर्धारित समय में पहुॅचकर तत्परता के साथ अपने कार्यों का निर्वहन करना सुनिश्चित करें, साथ ही उन्होंने निर्देश दिए है कि अपने-अपने ग्राम पंचायतों की सूचना समय-समय पर स्थापित कन्ट्रोल रूम में प्रेषित करें।

स्थापित कन्ट्रोल रूम से प्राप्त अभी तक की जानकारी के अनुसार जनपद के चिकित्सालयों में भर्ती मरीजों में कपकोट, बेरीनाग, काण्डा चिकित्सालयों में सभी मरीजों के ठीक होने पर उन्हें डिसचार्ज कर दिया गया है तथा जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ में 01, बागेश्वर में 03, अल्मोड़ा 02 तथा सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी में 24 मरीज भर्ती है जिनका उपचार किया जा रहा है, सभी मरीजों की स्थिति सामान्य है। आज कुल 75 मरीजों को चिकित्सालयों से डिसचार्ज किया गया है, मरीजों को घर से लाने एवं अस्पतालों से घर छोड़ने के लिए प्रशासन के द्वारा पर्याप्त मात्रा में वाहनों की व्यवस्था की गयी है। स्थिति पर निगरानी रखने एवं किसी व्यक्ति को पुन: कोर्इ समस्या उत्पन्न होती है तो तत्काल सहायता हेतु चिकित्सकों की टीम अग्रीम आदेशों तक गॉव में रहेगी। उन्होंने तैनात किए हुए अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रत्येक घर-घर जाकर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी लगातार उक्त घटना पर नजर बनाए हुए है, जिलाधिकारी द्वारा इस सन्दर्भ में कन्ट्रोल रूम से प्राप्त सूचनाओं को तत्काल रूप से सम्बन्धित अधिकारी को प्रेषित करने एवं किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है।