November 23, 2024

जिसकी वजह से हुई किरकिरी, अब वही टीम दो बार करेगी पाकिस्तान का दौरा

Home » Blog » जिसकी वजह से हुई किरकिरी, अब वही टीम दो बार करेगी पाकिस्तान का दौरा

)दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 275 रन से रौंदा, सीरीज में ली 2-0 बढ़त
एडिलेड , । तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन (42 रन पर 5 विकेट) की अगुवाई में अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 275 रन से करारी शिकस्त दी। एडिलेड के ओवल मैदान पर खेले गए इस डे-नाइट टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन सोमवार को इंग्लैंड की टीम 468 रनों के लक्ष्य के जवाब में 192 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की एशेज सीरीज में 2-0 बढ़त बना ली है। ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट में इंग्लैंड को नौ विकेट से हराया था। सीरीज का तीसरा टेस्ट अब 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड टेस्ट की अपनी पहली पारी में नौ विकेट पर 473 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी। इसके बाद उसने इंग्लैंड को उसकी पहली पारी में 236 रन पर ढेर कर दिया था। मेजबान टीम ने फिर अपनी दूसरी पारी नौ विकेट पर 230 रन बनाकर घोषित कर दी और इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 48 रन का विशाल लक्ष्य रखा। इंग्लैंड की टीम इस लक्ष्य के जवाब में 192 रन ही बना सकी और उसे 275 रन से हार का सामना करना पड़ा। मार्नस लाबुशैन को उनकी शानदार बैटिंग के लिए मैन आफ द मैच का पुरस्कार मिला। लाबुशैन ने पहली पारी में 103 और दूसरी पारी में 51 रन बनाए।  
इंग्लैंड की तरफ से क्रिस वोक्स ने 97 गेंदों पर सात चौकों की मदद से सर्वाधिक 44 रन बनाए। जोस बटलर ने 207 गेंदों तक मैराथन संघर्ष करते हुए दो चौकों के सहारे 26 रन बनाए, लेकिन वह दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से हिट विकेट आउट हो गए। उनके अलावा बेन स्टोक्स ने 77 गेंदों में 12 रन, ओली रॉबन्सिन ने 39 गेंदों में आठ रन और स्टुअर्ट ब्रॉड ने 31 गेंदों में नाबाद नौ रन बनाए। रिचर्डसन ने आखिरी बल्लेबाज जेम्स एंडरसन को दो रन पर आउट कर अपना पांचवां विकेट लिया। रिचर्डसन ने करियर में पहली बार टेस्ट क्रिकेट में पांच विकेट चटकाए हैं।
00)इशांत शर्मा होंगे बाहर, कैप्टन कोहली की पसंद मोहम्मद सिराज को पहले टेस्ट में मिल सकता है मौका
नई दिल्ली , । भारत के लिए 105 टेस्ट मैच खेल चुके दिग्गज तेज गेंदबाज इशांत शर्मा पिछले कुछ समय से अपनी फॉर्म से जूझ रहे हैं। उनके खराब फॉर्म के कारण विराट कोहली को अक्सर मोहम्मद सिराज को टीम में तरजीह देते हुए देखा गया है। इशांत के खराब फॉर्म के कारण उनका दक्षिण अफ्रीका में पहले टेस्ट में खेलना तय नहीं लग रहा है। इशांत को पिछले दो टेस्ट में एक भी सफलता नहीं मिली है। ऐसे में उनका पहले टेस्ट में खेलना तय नहीं लग रहा है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया और इंगलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले सिराज का प्लेइंग इलेवन में शामिल होना तय लग रहा है। भारत को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर 26 दिसंबर से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस मामले की जानकारी रखने वाले बीसीसीआई ने कहा, रहाणे को उप-कप्तान के पद से हटाना उनके लिए एक चेतावनी संकेत है। टीम में एक सीनियर सदस्य के रूप में, उन्हें और अधिक योगदान देने की जरूरत है। पुजारा के लिए भी यही सच है। उन्हें भी काफी समय हो गया है और अब टीम को उनसे बड़े मैचों में महत्वपूर्ण पारियां खेलने की उम्मीद है। यदि वे स्कोर करते हैं और सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो फिर वे अपने टेस्ट करियर को आगे बढ़ा सकते हैं। लेकिन ईशांत मामला थोड़ा अलग है। उन्हें अब प्रदर्शन करना होगा। इशांत के फॉर्म को देखते हुए उनका बैंच पर बैठना तय लग रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था। इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में भी उन्हें कोई सफलता नहीं मिली थी। पहले टेस्ट के लिए जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर पहली पसंद है जबकि सिराज इशांत के बीच में से किसी को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। लेकिन सिराज का पलड़ा भारी लग रहा है।

जिसकी वजह से हुई किरकिरी, अब वही टीम दो बार करेगी पाकिस्तान का दौरा
नई दिल्ली ।  इस साल दौरा रद्द करने वाली न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम अप्रैल 2023 में लिमिटेड ओवरों की सीरीज के दस मैचों के लिए पाकिस्तान लौटेगी। न्यूजीलैंड ने इस साल रावलपिंडी में पहले वनडे के लिए टॉस होने से ठीक पहले सुरक्षा कारणों से लिमिटेड ओवरों का दौरा रद्द कर दिया था। इसके बाद टी-20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले इंग्लैंड ने भी अपना छोटा पाकिस्तान दौरा रद्द कर दिया। अप्रैल 2023 में न्यूजीलैंड पाकिस्तान दौरे पर पांच वनडे और पांच टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी। तारीखों और वेन्यू को लेकर अभी फैसला नहीं लिया गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि न्यूजीलैंड टीम दिसंबर 2022 में पाकिस्तान दौरा करके दो टेस्ट खेलेगी, जो वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा होंगे। इसके साथ दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी। पीसीबी ने कहा कि पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा और न्यूजीलैंड क्रिकेट के प्रमुख मार्टिन स्नीडन के बीच बातचीत में इस कार्यक्रम को मंजूरी दी गई। राजा ने कहा, मैं बातचीत के नतीजे से खुश हूं। मैं मार्टिन स्नीडन और बोर्ड को सहयोग के लिए धन्यवाद देता हूं। इस घोषणा पर न्यूजीलैंड क्रिकेट के चीफ एग्जक्यूटिव डेविड व्हाइट ने कहा, हमारे संबंधित अध्यक्षों रमीज राजा और मार्टिन स्नीडन ने दुबई में रहते हुए बात की और दोनों बोर्ड के बीच के बंधन को और मजबूत करते हुए उपयोगी और रचनात्मक चर्चा की। पाकिस्तान अब मार्च 2022 से अप्रैल 2023 के बीच ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की आठ टेस्ट, 14 वनडे और 13 टी-20 इंटरनेशनल की मेजबानी करेगा।
00

)एशेज सीरीज के आखिरी तीन टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम घोषित, जोश हेजलवुड की वापसी
नई दिल्ली , । ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने एशेज सीरीज के आखिरी तीन टेस्ट के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है। इसमें कप्तान पैट कमिंस और स्टार तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की वापसी हुई है। कमिंस एडिलेड में खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले प्लेइंग इलेवन से बाहर हो गए थे, क्योंकि वह कोविड-19 से संक्रमित पाए गए रेस्टोरेंट के एक शख्स के संपर्क में आए थे। इसके बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया था और वह दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाए थे। उनके अलावा हेजलवुड ब्रिसबेन में खेले गए पहले मैच के दौरान पीठ की समस्या से परेशान थे, जिसके बाद उन्हें अपने घर सिडनी भेज दिया गया था।
एशेज सीरीज में 2-0 की बढ़त लेने के बेहद करीब है कंगारू टीम
अपनी मेजबानी में ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड के खिलाफ ब्रिसबेन टेस्ट जीतकर पहले ही एशेज सीरीज में 1-0 से आगे चल रहा है, जबकि एडिलेड में भी जीत के करीब है। इंग्लैंड ने 150 रन पूरे होने से पहले ही 6 विकेट गंवा दिए हैं। उसे अभी यह मैच अपने नाम करने के लिए 300 से ज्यादा रन बनाने हैं, जबकि उसके चार विकेट बाकी हैं। इस समय इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर और क्रिस वोक्स की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है।
कमिंस की गैरमौजूदगी में स्मिथ ने संभाली कप्तानी
कमिंस के एडिलेड टेस्ट से अचानक बाहर होने के बाद स्टीव स्मिथ ने कप्तानी संभाली और कप्तानी पारी खेली। उन्होंने पहली पारी में टीम द्वारा बनाए 473 में से 93 रनों का योगदान दिया। स्मिथ हालांकि दुर्भाग्यशाली रहे और मात्र 7 रन से बेहतरीन शतक जडऩे से चूक गए। उनकी पारी का अंत दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने किया। पहली पारी में शानदार खेल दिखाने वाले स्मिथ दूसरी पारी में मात्र 6 रन बनाकर ओली रोबिन्सन का शिकार बने।  
एशेज के आखिरी तीन टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम : पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, मार्नस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, माइकल नेसर, झाय रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ (उप-कप्तान), मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेप्सन, डेविड वॉर्नर।
00