December 23, 2024

हल्द्वानी में हुआ आरोग्यम आयुर्वेद क्लीनिक का शुभारंभ

हल्द्वानी । श्री श्याम गार्डन के सामने, देवलचोड़, में आरोग्यम आयुर्वेद क्लीनिक का शुभारंभ दीप प्रज्वलन आयुर्वेद के जनक भगवान धवंतरी जी के समक्ष किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अथिति श्री कैलाश भगत, अध्यक्ष, पब्लिक स्कूल ऐसोशिएशन, हल्द्वानी व श्री गणेश जोशी अध्यक्ष, जिला अल्मोड़ा वन पंचायत परामर्श समिती श्री कमल नयन जोशी, जिला महा मंत्री, भाजपा व श्री नवीन भट, अध्यक्ष, पश्चिमी मंडल सहित उपस्थित सभी अतिथियों का डा प्रियंका कौशिक (चतुर्वेदी) द्वारा स्वागत करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किया गया ।

इस उद्घाटन समारोह में बोलते हुए सभी उपस्थित अतिथियों का मानना था कि यह क्लीनिक भविष्य में एक मील का पत्थर साबित होगा। डॉ प्रियंका के इस प्रयास की सभी ने मुक्त कंठ से प्रसंशा की ।

डा. प्रियंका ने बताया गया कि आरोग्यम आयुर्वेद क्लीनिक के माध्यम से उनका उद्देश्य विभिन्न अस्पतालो के 15 वषोॅ के अनुभव से समाज को स्वस्थ रखना है। इसके साथ ही उनके द्वारा प्रत्येक रविवार 1 घंटे गरीब मरीजो को प्रात: 11-12 निशुल्क सेवा उपलब्ध कराने का संकल्प लिया गया। इस हेतु उनके द्वारा आगामी महीने मे पहाड़ के दूरस्थ क्षेत्रों मे निशुल्क कैंप भी लगाए जायेंगे l