December 23, 2024

राज्य के डिग्री कालेजों में 8 से बंटेंगे टैबलेट


हल्द्वानी। राज्य के डिग्री कॉलेजों में टैबलेट वितरण योजना 8 जनवरी से शुरू होगी। सीएम आवास में प्रदेश के सीएम पुष्कर धामी व उच्चशिक्षा मंत्री धन सिंह रावत योजना की शुरूआत करेंगे। इसके लिए कॉलेजों में छात्र-छात्राओं से आवेदन मांगे जा रहे हैं।
उच्चशिक्षा निदेशक डॉ.पीके पाठक ने बताया कि 8 जनवरी को सीएम आवास में आयोजित कार्यक्रम में योजना को लांच किया जाएगा। सरकार ने योजना शुरू कराने के लिए उच्च शिक्षा विभाग को 126 करोड़ का बजट जारी कर दिया है। योजना का लाभ लेने को डिग्री कालेजों में प्रवेश ले चुके छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया राज्य में करीब सवा लाख विद्यार्थियों को इसका फायदा मिलेगा। आवेदन के बाद छात्र-छात्राओं के खाते में डीबीटी के माध्यम से 12 हजार रुपये भेजे जाएंगे। टैबलेट के रुपये मिलने के बाद विद्यार्थियों को टैबलेट खरीदने का प्रमाण कॉलेज को देना होगा। प्रमाण नहीं देने वाले छात्रों से धनराशि वापस ली जाएगी।