बागेश्वर में तीसरे दिन भी नहीं हुआ एक भी नामांकन
बागेश्वर। जिस तरह टिकटों के लिए राष्ट्रीय पार्टियां एक दूसरे को देखते रहे, इसी तरह नामांकन को लेकर भी एक दूसरे की टोह ले रह हैं। तीन दिन बाद भी जिले में एक भी नामांकन नहीं हुए। अलबत्ता बागेश्वर में बसपा समेत तीन और कपकोट में भाजपा समेत तीन नामांकन पत्र वितरित हुए। मालूम हो कि जिले में 21 जनवरी से नामांकन प्रक्रिया चल रही है। एक दिन की छुट्टी के बाद सोमवार को नामांकन प्रक्रिया फिर शुरू, लेकिन किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं कराया है। बागेश्वर में आरओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को भैरवनाथ व बालकृष्ण ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र लिया है। इसके अलावा ओम प्रकाश टम्टा ने बसपा से नामांकन पत्र लिया है। इसी तरह कपकोट आरओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा प्रत्याशी सुरेश गड़िया, हरगोविंद जोशी व चंदन ऐठानी ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र लिया है। मौसम और शुभ मुहुर्त के चलते नामांकन प्रक्रिया धीमी चल रही है। अधिकतर लोगों ने गणतंत्र दिवस के बाद नामांकन कराने का मन बनाया है। इसके अलावा कई पार्टी के नेता नाराज हैं। शीर्ष नेता उन्हें मनाने में लगे हैं। यदि वह मान जाते हैं तो उन्हीं को प्रस्तावक व अनुमोदक भी बनाया जा सकता है। इस कारण नामांकन प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है।