November 22, 2024

र्टी20 विश्वकप: महज 5 मिनट में बिके भारत-पाक मैच के टिकट

र्टी20 विश्वकप: महज 5 मिनट में बिके भारत-पाक मैच के टिकट
मेलबर्न, । भारत और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाने वाले आगामी टी20 विश्व कप मैच के टिकट पांच मिनट के भीतर बिक गए। यह टूर्नामेंट इस साल 16 अक्टूबर से 13 नवंबर के बीच खेला जाएगा।
रिपोर्ट के मुताबिक सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में भारत के दूसरे ग्रुप मैच के टिकट भी सोमवार को बिक गए, हालांकि इस मैच के लिए भारत के प्रतिद्वंदियों का फैसला होना बाकी है।
उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलिया में सात स्थानों पर होने वाले टी20 विश्व कप के टिकट सोमवार से आम जनता के लिए बिक्री के लिए उपलब्ध हो गए।
इस संबंध में टूर्नामेंट के सीईओ मिशेल एनराइट ने कहा, हम जानते हैं कि अब तक टिकट खरीदार मुख्य रूप से ऑस्ट्रेलिया के रहे हैं। इसलिए इतने कम समय में टिकट बिक जाना भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका लोगों का क्रिकेट के प्रति जुनून को दर्शाता है।
००

()पाकिस्तान के तीन टेस्ट के दौरे के लिये ख्वाजा आस्ट्रेलियाई टीम में
ब्रिसबेन,। पाकिस्तान मूल के उस्मान ख्वाजा को 1998 के बाद आस्ट्रेलिया के पहले पाकिस्तान टेस्ट दौरे के लिये 18 सदस्यीय टीम में चुना गया है । मुख्य कोच जस्टिन लैंगर के बिना पिछले चार साल में यह पहला दौरा होगा ।
लैंगर के इस्तीफे के तीन दिन बाद टीम की घोषणा हुई है । लैंगर ने कार्यकाल में छह महीने के विस्तार की क्रिकेट आस्ट्रेलिया की पेशकश ठुकराकर इस्तीफा दे दिया था । एंड्रयू मैकडोनाल्ड को टीम का अंतरिम कोच बनाया गया है ।
टेस्ट कप्तान पैट कमिंस की रिकी पोंटिंग समेत कई पूर्व खिलाडिय़ों ने लैंगर का समर्थन नहीं करने के लिये आलोचना की है । कमिंस चार मार्च से शुरू हो रही श्रृंखला में आस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान होंगे ।
एशेज श्रृंखला में इंग्लैंड को 4 . 0 से हराने वाली आस्ट्रेलियाई टीम में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है । चोट के कारण एशेज श्रृंखला से बाहर रहे तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की वापसी हुई है । नाथन लियोन के साथ स्पिन गेंदबाजी के लिये एश्टोन एगर और मिशेल स्वीपसन को भी चुना गया है ।
चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने कहा , हालात को ध्यान में रखकर टीम चुनी गई है क्योंकि आस्ट्रेलियाई टीम काफी समय बाद पाकिस्तान जा रही है ।
उन्होंने कहा , उपमहाद्वीप के कई दौरों और भारत में होने वाले वनडे विश्व कप को देखते हुए यह चुनौती अच्छी होगी ।
आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर संघ के मुख्य कार्यकारी टॉड ग्रीनबर्ग ने मेलबर्न के सेन रेडियो से कहा कि टीम में बदलाव होते हैं तो उन्हें हैरानी नहीं होगी ।
उन्होंने कहा , आस्ट्रेलियाई टीम 25 साल से पाकिस्तान नहीं गई है तो आशंकायें होना लाजमी है । कुछ खिलाड़ी वहां जाने से इनकार कर सकते हैं ।
आस्ट्रेलिया टीम :
पैट कमिंस (कप्तान), एश्टोन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कारी, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिशेल मार्श , माइकल नेसेर, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वीपसेन, डेविड वॉर्नर ।
००

)कोहनी की चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नहीं खेलेंगे विलियमसन
वेलिंगटन, । कप्तान केन विलियमसन कोहनी की चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की घरेलू श्रृंखला नहीं खेल सकेंगे ।
उनकी चोट आपरेशन से ठीक नहीं हो सकी है । वह इसकी वजह से बांग्लादेश के खिलाफ भी नहीं खेल सके थे । उन्होंने आखिरी बार भारत के खिलाफ नवंबर में टेस्ट खेला था ।
कोच गैरी स्टीड ने बल्लेबाज हामिश रदरफोर्ड और हरफनमौला कोलिन डे ग्रांडहोमे को टीम में शामिल किया है जिसमें दो नये चेहरे विकेटकीपर कैम फ्लेचर और तेज गेंदबाज ब्लेयर टिकनेर भी हैं ।रदरफोर्ड ने आखिरी बार 2015 में टेस्ट खेला था ।
तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट अपने तीसरे बच्चे के जन्म के कारण पहला टेस्ट नहीं खेल सकेंगे ।
पहला टेस्ट 17 फरवरी से शुरू होगा ।
००

)वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की नजरें श्रृंखला जीतने पर
अहमदाबाद, । भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ बुधवार को दूसरे एक दिवसीय मैच में श्रृंखला जीतने के इरादे से उतरेगी तो नजरें टीम में वापसी कर रहे उपकप्तान केएल राहुल के बल्लेबाजी क्रम पर भी लगी होंगी ।
भारत ने स्पिनरों युजवेंद्र चहल और वाशिंगटन सुंदर की उम्दा गेंदबाजी के दम पर वेस्टंडीज को पहले वनडे में 176 रन पर आउट कर दिया था । उसके बाद कप्तान रोहित शर्मा के 60 रन की मदद से भारत ने छह विकेट से जीत दर्ज की ।
रोहित की कप्तानी में नयी ऊर्जा के साथ खेल रही भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे की नाकामी को भुलाकर आत्मविश्वास से ओतप्रोत नजर आई । सबसे अच्छी बात रोहित का फॉर्म था जो हैमस्ट्रिंग चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका नहीं जा सके थे ।
वह एक बार फिर उस लय को कायम रखना चाहेंगे । रोहित के साथ पारी का आगाज करने वाले ईशान किशन ने 36 गेंद में 28 रन बनाये थे जो बड़ी पारी खेलने की कोशिश करेंगे ।
राहुल की वापसी से देखना यह होगा कि वह रोहित के साथ पारी की शुरूआत करते हैं या मध्यक्रम में उतरते हैं ।राहुल निजी कारणों से पहला मैच नहीं खेले थे । वह पारी की शुरूआत करते हैं तो ईशान को बाहर होना पड़ेगा ।
वह मध्यक्रम में खेलते हैं तो पहले मैच में 32 गेंद में नाबाद 26 रन बनाने वाले दीपक हुड्डा बाहर हो सकते हैं । टीम प्रबंधन विराट कोहली, ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव के क्रम में बदलाव करना नहीं चाहेगा ।
कोहली के लिये भी यह मैच अहम है जो दो साल से अपने 71वें शतक का इंतजार कर रहे हैं ।
गेंदबाजी में चहल और वाशिंगटन ने शानदार प्रदर्शन किया । टीम प्रबंधन गेंदबाजी में कोई बदलाव नहीं करना चाहेगा लेकिन एक स्पिनर को बाहर करके बायें हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव को उतारा जा सकता है ।
दूसरी ओर वेस्टइंडीज की नजरें पहले मैच की हार को भुलाकर बेहतर प्रदर्शन पर लगी होंगी । पिछले 16 मैचों में रविवार को 10वीं बार वेस्टइंडीज टीम पूरे 50 ओवर नहीं खेल सकी ।
कीरोन पोलार्ड की टीम को इसमें सुधार करना होगा और बल्लेबाजों को जिम्मेदारी से खेलना होगा ।
अनुभवी हरफनमौला जैसन होल्डर ने कहा था , बल्लेबाजों को अपने विकेट की अहमियत समझकर खेलना होगा ।
वेस्टइंडीज को अपने आक्रामक बल्लेबाजों निकोलस पूरन और पोलार्ड से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी ।
टीमें :
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), मयंक अग्रवाल, रुतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, ऋषभ पतं (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान।
वेस्टइंडीज : कीरोन पोलार्ड (कप्तान), फैबियन एलेन, एनक्रुमाह बोनर, डेरेन ब्रावो, शामार ब्रुक्स, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील हुसैन, अलजारी जोसफ, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन, केमार रोच, रोमारियो शेपर्ड, ओडियन स्मिथ, हेडन वाल्श जूनियर।
मैच भारतीय समयानुसार एक बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा।

You may have missed