January 30, 2026

शिखर धवन 8 करोड़ और 25 लाख में पंजाब किंग्स के हुए

4 साल बाद 2 नई टीमों के साथ आईपीएल मेगा ऑक्सन की वापसी, 600 खिलाडिय़ों की किस्मत पर फैसला आज
नई दिल्ली । आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन का दिन आ चुका है। आज दोपहर 12 बजे से मेगा ऑक्शन की शुरुआत होगी। चार साल बाद मेगा ऑक्शन की वापसी हो रही है। पिछली बार मेगा ऑक्शन 2018 में हुआ था, क्योंकि चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम दो साल का बैन झेलने के बाद लीग में वापस आई थी।
2018 में 182 स्लॉट के लिए 13 देशों के 578 खिलाडिय़ों को चुनने के लिए आठ टीमों ने बोली लगाई थी। वहीं, इस बार लखनऊ सुपर जाएंट्स और गुजरात टाइटंस के रूप में दो नई टीमें जुड़ी हैं। इस साल आईपीएल 10 टीमों के बीच खेली जाएगी।
2018 मेगा ऑक्शन में 578 खिलाडिय़ों में से केवल 169 खिलाड़ी ही बिके थे। उनमें 113 भारतीय और 56 विदेशी खिलाड़ी थे। 2018 मेगा ऑक्शन में इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स सबसे महंगे खिलाड़ी रहे थे। उन्हें राजस्थान ने 12.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। अब यह देखना होगा कि इस बार ऑक्शन में कौन सा खिलाड़ी अच्छी राशि पाता है।
10 टीमों के पास कुल मिलाकर 217 स्लॉट खाली हैं। ऑक्शन में कितने भी भारतीय खिलाड़ी बिक सकते हैं। वहीं, विदेशी खिलाडिय़ों के लिए 70 स्लॉट खाली हैं। एक फ्रेंचाइजी के पास ज्यादा से ज्यादा आठ विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं। इस बार 180 से 200 खिलाड़ी मेगा ऑक्शन में बिक सकते हैं।
इस बार मेगा ऑक्शन के लिए 19 देशों के 1214 खिलाडिय़ों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 15 देशों के 590 खिलाडिय़ों को फाइनल नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था। नीलामी से ठीक एक दिन पहले अंडर-19 वर्ल्ड कप में खेलने वाले 10 खिलाडिय़ों के नाम जोड़े गए। इस तरह 600 खिलाडिय़ों में से 228 खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेल चुके (कैप्ड) हैं। वहीं, 345 अनकैप्ड खिलाड़ी हैं, यानी इन खिलाडिय़ों को अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का अनुभव नहीं है। सात खिलाड़ी एसोसिएट देश (नेपाल, स्कॉटलैंड जैसे देश) से हैं। यह आईपीएल का 15वां संस्करण होगा।
48 खिलाड़ी दो करोड़ रुपये के बेस प्राइस वाले हैं। इसमें 31 विदेशी और 17 भारतीय खिलाड़ी हैं। वहीं, 20 खिलाडिय़ों का बेस प्राइस डेढ़ करोड़ (1.5 करोड़) रुपये है। 34 खिलाडिय़ों का बेस प्राइस एक करोड़ रुपये है। बेस प्राइस का मतलब है कि इन खिलाडिय़ों पर बोली की शुरुआत इसी राशि से होगी। नीलामी में 600 खिलाडिय़ों में से 377 भारतीय और 223 विदेशी खिलाड़ी हैं। ऑक्शन में भारत के बाद सबसे ज्यादा खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया (50) के हैं।
00

शिखर धवन 8 करोड़ और 25 लाख में पंजाब किंग्स के हुए
नई दिल्ली । आईपीएल नीलामी 2022 शुरू हो गई है। पंजाब किंग्स ने शिखर धवन को 8 करोड़ 25 लाख रुपये में खरीद लिया है। उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था। रविचंद्रन अश्विन को राजस्थान रॉयल्स ले 5 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा। पैट कमिंस को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 7.25 करोड़ रुपये में खरीदा है। पंजाब किंग्स ने दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा को 9 करोड़ और 25 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा। पैट कमिंस को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 7.25 करोड़ रुपये में खरीदा है। रविचंद्रन अश्विन को राजस्थान रॉयल्स ले 5 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा। नीलामी शुरू हो गई है।
अध्यक्ष सौरव गांगुली भी पहुंचे
अध्यक्ष सौरव गांगुली और अन्य लोग ऑक्शन की जगह पहुंच गए हैं। सभी टीमों के कोच और अन्य स्टाफ भी ऑक्शन टेबल पर है।
क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स
आईपीएल नीलामी इतिहास में पहली बार क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स के बिना नीलामी होगी। गेल ब्रेक पर हैं और एबी डिविलियर्स संन्यास ले चुके हैं। दोनों खिलाडिय़ों को भारत में बेहद पसंद किया जाता है और उनकी कमी खलेगी।
ऑक्शन से ठीक पहले बड़ा बदलाव
आईपीएल नीलामी से ठीक पहले 10 खिलाडिय़ों का नाम लिस्ट में जोड़ा गया है, इनमें अधिकतर अंडर-19 टीम के खिलाड़ी हैं। हर टीम अपने स्च्ॉड में ज्यादा से ज्यादा 25 खिलाड़ी रख सकती है।
00

भारत ने 14वीं बार वेस्टइंडीज से जीती वनडे सीरीज
नई दिल्ली । दक्षिण अफ्रीका दौरे को भुलाकर टीम इंडिया ने अपने घर में वनडे का सूपड़ा साफ कर दिया है। भारतीय टीम ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम स्टेडियम में तीसरे और अंतिम वनडे में वेस्टइंडीज को 96 रन से हराकर 3-0 से क्लीन स्वीप किया। टीम इंडिया की जीत में श्रेयस अय्यर ने शानदार 80 और ऋषभ पंत ने 56 रनों का योगदान दिया। गेंदबाजी में प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज ने 3-3 विकेट हासिल किए। आइये आपको बताते हैं सीरीज जीत में टीम इंडिया की जीत की 5 बड़ी बातें।रोहित की वनडे कप्तान के रूप में यह पहली सीरीज थी। रोहित पहले ऐसे भारतीय कप्तान बन गए हैं, जिनकी कप्तानी में भारत ने वेस्टइंडीज की सूपड़ा साफ किया है। दोनों देशों के बीच 1983 में पहली वनडे सीरीज खेली गई थी। यह 14वीं बार है जब भारत ने वेस्टइंडीज से वनडे सीरीज जीती है। श्रेयस अय्यर मुकाबले में शानदार 80 रन बनाए। वो ऐसे समय में बल्लेबाजी के लिए उतरे जब टीम स्कोर 50 रन अंदर 3 विकेट खो चुकी थी। रोहित शर्मा और विराट कोहली एक ही ओवर में पवेलियन लौट गए थे। टीम पर सस्ते में ऑल आउट होने का खतरा मंडरा रहा था। लेकिन श्रेयस अय्यर से समझदारी से बल्लेबाजी की और ऋषभ पंत के साथ अच्छी साझेदारी की।
दोनों के बीच शतकीय साझेदारी मैच का टर्निंग प्वाइंट
श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत के बीच चौथे विकेट के लिए 124 गेंद में 110 रन की साझेदारी हुई, जोकि मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ। इस दौरान दोनों बल्लेबाजों ने अपने अर्धशतक पूरे किए। अय्यर ने 111 गेंद में 80 रन और पंत ने 54 गेंद में 56 रन बनाए।
प्रसिद्ध कृष्णा की शानदार गेंदबाजी
तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने सीरीज के तीन मैचों में सर्वाधिक नौ विकेट चटकाए और वह मैन आफ द सीरीज रहे। उन्होंने अपने पहले 7 मैचों में 18 विकेट हासिल कर लिए हैं। वो भारत की ओर से पहले 7 वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने बुमराह और अगरकर का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने पहले 7 वनडे में 16 विकेट हासिल किए थे।
दीपक चाहर का ऑलराउंड प्रदर्शन
ऑलराउंडर दीपक चाहर बल्ले और गेंद से अहम योगदान दिया। उन्होंने 8वें नंबर पर आकर 38 गेंद में 38 रन बनाए और फिर गेंदबाजी में भी कमाल का प्रदर्शन करते हुए 8 ओवर में 41 रन देकर दो विकेट हासिल किए।
00

वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ करने के बाद रोहित शर्मा ने कहा- प्रयोग सफल रहा
नई दिल्ली ,। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि उनकी टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से जो चाहती थी, उसने वह हासिल किया। भारत ने वेस्टइंडीज को तीसरे वनडे में 96 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया। रोहित की वनडे कप्तान के रूप में यह पहली सीरीज थी। रोहित पहले ऐसे भारतीय कप्तान बन गए हैं, जिनकी कप्तानी में भारत ने वेस्टइंडीज की सूपड़ा साफ किया है। कप्तान रोहित ने मैच के बाद कहा, हमने इस सीरीज में बहुत सी चीजों को जांचा परखा। हम इस सीरीज से जो कुछ भी चाहते थे, उसे हमने हासिल किया। विराट कोहली के कप्तानी दौर के समाप्त होने के बाद भारतीय क्रिकेट में हाल में कुछ हलचल देखने को मिली और इस संदर्भ में रोहित से ड्रेसिंग रूम के माहौल के बारे में पूछा गया। उन्होंने शुक्रवार को मैच के बाद कहा, जब तक हम खेल रहे हैं बातें होती रहेंगी। हम जानते हैं कि हम भारत में उच्च स्तर का खेल खेल रहे हैं और लोगों की निगाहें हम पर हैं। खिलाड़ी और व्यक्तिगत रूप से हम जानते हैं कि हमें किस चीज पर ध्यान केंद्रित करना है। बाहर क्या बातें हो रही हैं इसका ड्रेसिंग रूम के माहौल पर असर नहीं पड़ता। हमसे जो उम्मीद की जा रही है, हम वैसा प्रदर्शन करते हैं तो यह महत्वपूर्ण है।
कप्तान ने तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की फिर से प्रशंसा की जिन्होंने तीन विकेट लिए और जिन्हें तीन मैचों में नौ विकेट लेने के लिए सीरीज का बेस्ट खिलाड़ी चुना गया। रोहित ने कहा, हम चाहते थे कि गेंदबाज पिच से उछाल हासिल करें। हमारे पास ऐसा गेंदबाज है जो उस लेंथ से गेंदबाजी करके बल्लेबाजों को परेशान कर सकता है। हमारे तेज गेंदबाजों का प्रदर्शन अच्छा रहा। यहां तक कि सिराज ने जिस तरह से गेंदबाजी की उससे मैं प्रभावित था। शार्दुल, दीपक को भी मौके मिले। स्पिनर कुलदीप यादव की सफल वापसी के बारे में कप्तान ने कहा, कुलदीप और चहल दोनों हमारे लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। उन्होंने एक समूह के रूप में अच्छा प्रदर्शन किया है। भारत को खराब शुरुआत से उबारने वाले मध्यक्रम के बल्लेबाजों के बारे में रोहित ने कहा, शीर्ष क्रम नहीं चल रहा है, ऐसे में यह देखकर अच्छा लगा कि मध्यक्रम ने हमें संकट से उबारा। आज उन्होंने हमें सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। यह सबसे बड़ा सकारात्मक पहलू था।

आईपीएल ऑक्शन के बीच ऑक्शनर की तबीयत बिगड़ी, स्टेज से गिरे- बीच में ही रोकनी पड़ी नीलामी
नई दिल्ली ,। आईपीएल 2022 के लिए खिलाडिय़ों की नीलामी बेंगलुरु में जारी है। नीलामी के दौरान एक बड़ी घटना हुई है। जानकारी मिल रही है कि नीलामी के दौरान ऑक्शनर ह्यूज एडमीड्स बेहोश होकर मंच से गिर गए। जब ये घटना हुई उस समय वह श्रीलंका वनिंदु हसरंगा की बोली लगवा रहे थे। इस हादसे के बाद नीलामी को रोक दिया गया। इस हादसे के बाद मेगा ऑक्शन में लंच ले लिया गया है और ऑक्शनर ह्यूज एडमीड्स को प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है। मेगा ऑक्शन की शुरुआत दोबारा अब लंक के बाद होगी। ऑक्शनर ह्यूज एडमीड्स ने साल 2019 में रिचर्ड मैडली की जगह ली थी। वह वानिंदु हसारंगा की बोली के बीच में ही स्टेज से निचे गिर गए। हसारंगा की बोली 10,75 करोड़ रुपए तक पहुंच गई थी। जो अब लंच के बाद जारी होगी।
00

ईशान किशन और निकोलस पूरन ने मारी बाजी, 10 मिनट के ब्रेक के बाद फिर शुरू हुई नीलामी
नई दिल्ली । ईशान किशन आईपीएल 2022 की नीलामी में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। मुंबई इंडियंस ने इस खिलाड़ी पर 15.25 करोड़ रुपए की मोटी रकम खर्च कर अपनी टीम में शामिल किया। इससे पहले आज की नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने श्रेयस अय्यर को 12 करोड़ 25 लाख रुपये में खरीदा था। उसके बाद हर्षल पटेल 10 करोड़ 75 लाख रुपये में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर में वापस गए हैं। वहीं, पंजाब किंग्स ने शिखर धवन को 8 करोड़ 25 लाख रुपये में, रविचंद्रन अश्विन को राजस्थान रॉयल्स ने 5 करोड़ रुपये में और पैट कमिंस को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 7.25 करोड़ रुपये में खरीदा है। वॉशिंगटन सुंदर और क्रुणाल पांड्या पर भी नीलामी के दौरान धनवर्षा हुई है। दोनों खिलाडिय़ों को 8 करोड़ से ज्यादा रकम मिली है। निकोलस पूरन और वानिंदु हसरंगा अभी तक आईपीएल 2022 नीलामी में बिकने वाले सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी हैं। दोनों की जेब में 10.75 करोड़ रुपए आए हैं।
00

लखनऊ की टीम में पहुंचे लड़ाई कर चुके दीपक और क्रुणाल
नई दिल्ली ,। आईपीएल 2022 नीलामी के पहले दिन भारतीय युवा खिलाडिय़ों का बोलबाला रहा है। विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन सबसे महंगे बिके। किशन को उनकी पुरानी फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस ने 15.25 करोड़ रुपये में खरीदा है। आईपीएल की दो नई टीमें लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स भी अपनी बेहतर टीम बनाने के लिए नीलामी में बेहतर विकल्प की तलाश में हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स ने क्रुणाल पांड्या को 8.25 करोड़ रुपए में खरीदा है। इससे पहले लखनऊ ने जेसन होल्डर, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा और क्विटंन डिकाक को अपनी टीम में जोड़ लिया है।
क्रुणाल पांड्या के लिए कई टीमों ने बोली लगाई थी, लेकिन लखनऊ ने 8.25 करोड़ लगाकर उनको अपनी टीम में शामिल किया। लेकिन ये क्रुणाल के फैंस के लिए थोड़ा हैरान करने वाला है। क्योंकि क्रुणाल और दीपक के बीच पहले विवाद रहा है और क्रुणाल के साथ लड़ाई के बाद हुड्डा ने बड़ौदा की टीम छोड़ दी थी। जिसके बाद हाल ही में दीपक हुड्डा को भारतीय टीम से डेब्यू करने का मौका मिला।
इस बीच पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट करके लिखा, हुड्डा और कुणाल की जोड़ी अच्छी होगी। बड़ौदा द्वारा टूटे, लखनऊ द्वारा यूनाइटेड हुए
लखनऊ सुपर जायंट्स ने 5.75 करोड़ रुपए में दीपक हुड्डा को खरीदा है।
राजस्थान रॉयल्स ने भी ट्वीट करके इस जोड़ी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। जिस पर लखनऊ ने ट्वीट करके लिखा, बड़े बड़े शहरों में ऐसी छोटी छोटी बातें होती रहती हैं।
00

धवन को बंपर फायदा, कमिंस की कीमत आधे से भी लगी कम, अश्विन को भी नुकसान
नई दिल्ली ,। आईपीएल 2022 के लिए खिलाडिय़ों की नीलामी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आज 161 खिलाडिय़ों पर जमकर बोली लगने की उम्मीद हैं। मार्की खिलाडिय़ों की सूची में सबसे पहले स्टार ओपनर शिखर धवन पर बोली लगी और उनको बंपर फायदा हुआ है। जबकि पैट कमिंस पिछली नीलामी की तुलना में आधे दाम पर बिके हैं। श्रेयस अय्यर कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे और ये भी उम्मीद जताई जा रही है कि वह टीम के कप्तान बन सकते हैं।
शिखर धवन ने आईपीएल 2021 में 16 मैचों में 587 रन बनाए थे। वहीं आईपीएल करियर की बात करे तो उन्होंने 192 मैचों में 5784 रन बनाए हैं। शिखर धवन के लिए कई टीमों ने जमकर बोली लगाई। शिखर धवन को पंजाब किंग्स ने 8.25 करोड़ रुपये में खरीदा। वह मयंक अग्रवाल के साथ ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे। धवन का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था। इससे पहले वह दिल्ली कैपटिल्स टीम का हिस्सा थे, जहां उन्हें 5.2 करोड़ रुपये मिल रहे थे। जिसका मतलब है कि 3.05 करोड़ का उन्हें फायदा हुआ है।

You may have missed