November 22, 2024

मुंबई इंडियंस ने तिलक वर्मा को बनाया करोड़पति

टीम इंडिया में रोहित शर्मा की कप्तानी से इम्प्रेस हुई नीता अंबानी
नई दिल्ली । आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस ने आईपीएल ऑक्शन 2022 के पहले दिन 4 और दूसरे दिन 17 खिलाडिय़ों को खरीदा। अब टीम के पास कुल 25 खिलाड़ी हो गए हैं, जिसमें 8 विदेशी और 17 भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं। फ्रेंचाइजी ने अपने स्टार खिलाड़ी और कप्तान रोहित शर्मा पहले ही रिटेन कर रखा था, जिनकी कप्तानी में टीम ने रिकॉर्ड पांच बार खिताब जीते हैं। रोहित अब टीम इंडिया के भी फुल टाइम कप्तान हैं, जिनकी कप्तानी में टीम ने हाल में वेस्टडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया है। आईपीएल नीलामी के दौरान नीता अंबानी रोहित की कप्तानी से काफी इम्प्रेस नजर आई। मुंबई इंडियंस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें नीता अंबानी ने रोहित की बतौर कप्तान जमकर तारीफ की। साथ ही मुंबई इंडियंस के अलावा इंटरनेशनल लेवल पर भी बतौर कप्तान रोहित के सफल होने की तारीफ की। हिटमैन रोहित भारत के पहले ऐसे कप्तान हैं, जिनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने वनडे में विंडीज का सफाया किया है। नीता अंबानी ने कहा, रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस और टीम इंडिया के कप्तान के रूप में सफल होते हुए देखना बहुत अच्छा लग रहा है।
मुंबई इंडियनन्स के रिटेन किए गए खिलाड़ी: रोहित शर्मा (16 करोड़ रुपये), जसप्रीत बुमराह (12 करोड़ रुपये), सूर्यकुमार यादव (8 करोड़ रुपये), कीरोन पोलार्ड (6 करोड़ रुपये)।
आईपीएल ऑक्शन 2022 में मुंबई इंडियंस द्वारा खरीदे गए खिलाड़ी: ईशान किशन (15.25 करोड़ रुपये), डेवाल्ड ब्रेविस (3 करोड़ रुपये), बासिल थम्पी (30 लाख रुपये), मुरुगन अश्विन (1.6 करोड़ रुपये), जयदेव उनादकट (1.30 करोड़ रुपये), मयंक मार्केंडे (65 लाख रुपये), तिलक वर्मा (1.70 करोड़ रुपये), संजय यादव (50 लाख रुपये), जोफ्रा आर्चर (8 करोड़ रुपये), डेनियल सैम्स (2.60 करोड़ रुपये), तायमल मिल्स (1.50 करोड़ रुपये), टिम डेविड (8.25 करोड़ रुपये), रिले मेरेडिथ (1 करोड़ रुपये), मोहम्मद अरशद खान (20 लाख रुपये), अनमोलप्रीत सिंह (20 लाख रुपये), रमनदीप सिंह (20 लाख रुपये), राहुल बुद्धी (20 लाख रुपये), ऋतिक शौकीन (20 लाख रुपये), अर्जुन तेंदुलकर (20 लाख रुपये)।
00

मुंबई इंडियंस ने तिलक वर्मा को बनाया करोड़पति
कोलकाता । लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती… यह लाइन तिलक वर्मा पर काफी फिट होती हैं। आंध्रप्रदेश का 19 साल का यह लडक़ा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के ऑक्शन के बाद काफी चर्चा में है। मुंबई इंडियंस ने इस बल्लेबाज पर 1.7 करोड़ रुपये का दांव लगाया है, जो खुद तिलक के लिए काफी चौंकाने वाली रकम है। तिलक के पिता इलेक्ट्रीशियन थे और वह उसकी जरूरतें पूरी नहीं कर पा रहे थे, ऐसे में कोच सलाम बायश ने इस बच्चे का हाथ थामा और उसे यहां तक लेकर आए। जब एक इलेक्ट्रीशियन पिता अपने बेटे की क्रिकेट की जरूरतों को पूरा करने में सफल नहीं हो पा रहा था, तो उसके सभी खर्चों का ध्यान रखने और उसे इस खेल में आगे बढ़ाने के लिए एक कोच आगे आया और इस तरह से वह नौ साल का लडक़ा, जो कभी हैदराबाद के चंद्रयानगुट्टा इलाके की गलियों में खेल रहा था और जिसका स्टांस, कट और पुल शॉट बहुत आकर्षक हैं, अब 19 साल की उम्र में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस टीम में शामिल होने जा रहा है।
इस युवा खिलाड़ी ने इस मुकाम पर पहुंचाने का श्रेय अपने कोच सलाम बायश को दिया, जिन्होंने उन्हें जरूरी क्रिकेट किट और कोचिंग के अलावा खाना और जरूरत पडऩे पर अपने घर में रहने के लिए भी जगह दी। तिलक के पिता नम्बूरी नागराजू अपने बेटे को क्रिकेट एकैडमी भेजने की स्थिति में नहीं थे लेकिन सलाम ने उसके सभी खर्चों को उठाया, जिसके दम पर आज वह इस मुकाम पर पहुंचे हैं।
तिलक ने कहा, मेरे बारे में भले ही ना लिखिए लेकिन मेरे कोच सर का जिक्र जरूर करना। तेलंगाना टुडे के मुताबिक तिलक ने कहा, मुंबई इंडियंस ने मुझे खरीदा इसको लेकर मैं बहुत खुश हूं, यह मेरी फेवरेट टीम है और इसके लिए खेलना मेरा सपना है। मुझे भरोसा था कि मैं ऑक्शन में खरीद लिया जाऊंगा, लेकिन इतना बड़ा अमाउंट नहीं सोचा था। मैं सचिन तेंदुलकर को देखते हुए बड़ा हुआ हूं और अब मैं उनके और रोहित शर्मा के साथ समय बिता पाऊंगा।
ये तो हो गई तिलक के संघर्ष की कहानी, चलिए अब नजर डालते हैं, उनके क्रिकेटिंग करियर पर और समझने की कोशिश करते हैं कि आखिर क्यों मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स जैसी फ्रेंचाइजी टीम उनको अपनी टीम में शामिल करना चाहती थीं, हालांकि अंत में बाजी मुंबई इंडियंस ने मार ली।
तिलक ने अभी तक कुल एक फर्स्ट क्लास, 16 लिस्ट ए और 15 टी20 मैच खेले हैं। टी20 क्रिकेट में उन्होंने करीब 144 के स्ट्राइक रेट से 381 रन बनाए हैं, जिसमें तीन पचासा भी शामिल हैं। वहीं लिस्ट ए मैचों में उन्होंने 52.26 की औसत से कुल 784 रन बनाए हैं। लिस्ट ए मैचों में भी उनका स्ट्राइक रेट 96 से ऊपर है। लिस्ट ए क्रिकेट में उनके नाम तीन शतक और इतने ही अर्धशतक दर्ज हैं।
00

दिल्ली कैपिटल्स में नहीं खरीदे जाने पर अमित मिश्रा का छलका दर्द
नई दिल्ली । आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर बरकरार लेग स्पिनर अमित मिश्रा को दिल्ली कैपिटल्स ने इस बार नीलामी में नहीं खरीदा। आईपीएल नीलामी 2022 में कुल 204 खिलाड़ी बिके जबकि 396 अनसोल्ड रहे। ना बिकने खिलाडिय़ों में मिश्रा का नाम भी शामिल है। लेग स्पिनर मिश्रा पिछले कुछ समय से दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते आ रहे थे, लेकिन दिल्ली ने इस बार उन पर दांव नहीं लगाया। दो दिवसीय नीलामी के खत्म होने के बाद मिश्रा ने अब अपना दर्द बयां किया है। हालांकि उन्होंने साथ ही कहा है कि वह हमेशा दिल्ली के लिए मौजूद रहेंगे।
अमित मिश्रा ने ट्विटर पर दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक पार्थ जिंदल ने एक इमोशनल पोस्ट का जवाब देते हुए लिखा,टीम को मैंने जो अपनी सेवाएं दी है, उसके धन्यवाद पार्थ जिंदल। मैं वास्तव में बहुत खुश हूं। हालांकि मैं अभी खत्म नहीं हुआ हूं और मैं अभी भी आसानी से दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ सकता हूं, जब दिल्ली को मेरी जरूरत होगी। इसके लिए मैं हमेशा तैयार हूं।
आईपीएल में तीसरे सर्वाधिक विकेट टेकर बॉलर हैं मिश्रा
मिश्रा का यह पोस्ट दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक पार्थ जिंदल के उस इमोशनल पोस्ट के जवाब में आया है, जिसमें जिंदल ने कहा कि मिश्रा के लिए दिल्ली कैपिटल्स के दरवाजे खुले हुए हैं। 39 साल के मिश्रा आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज हैं। उन्होंने लीग के 155 मैचों में 23.97 की औसत और 7.35 के इकॉनामी रेट से 166 विकेट हासिल किए हैं। उनसे आगे केवल ड्वेन ब्रावा और लसिथ मलिंगा ही हैं।
00

आखिरी राउंड के लिए ऑक्शनर ह्यू एडमीड्स का तालियों की गडग़ड़ाहट से स्टेज पर हुआ स्वागत
नई दिल्ली ,। आईपीएल 2022 ऑक्शन के आखिरी घंटे में पूरा हॉल उस समय काफी इमोशनल हो गया जब ऑक्शनर ह्यू एडमीड्स की वापसी हुई। उनके हॉल में आते ही वहां मौजूदा सभी लोगों ने खड़े होकर तालियों की गडग़ड़ाहट के साथ उनका भव्य स्वागत किया। दुनियाभर में 2700 से अधिक नीलामी का अनुभव रखने वाले एडमीड्स आईपीएल 2022 नीलामी के पहले दिन शनिवार को उस समय बेहोश होकर नीचे गिर गए थे, जब वह श्रीलंका के लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा के लिए बोली लगा रहे थे। पता चला कि ह्यू की तबीयत हाइपोटेंशन के चलते खराब हुई थी। बेहोश होने के बाद एडमीड्स को तुंरत अस्पताल में भर्ती कराया गया था। नीलामी को आगे बढ़ाने के लिए फिर टीवी प्रस्तोता चारु शर्मा की सेवाएं ली गई थी, जिन्होंने शानदार ढंग से अपनी भूमिका निभाई। दूसरे दिन भी चारु शर्मा ही ऑक्शनर की भूमिका में नजर आए। लेकिन नीलामी समाप्त होने से एक घंटा पहले ही एडमीड्स की स्टेज पर वापसी हुई। स्टेज पर आने के बाद एडमीड्स ने चारु शर्मा का आभार व्यक्त किया और मजाकिया अंदाज में कहा कि बीसीसीआई को पोडियम के चारों तरफ बाड़ लगानी चाहिए जिससे कि वह गिरने से बच जाते।

फाइनल सेट की आईपीएल नीलामी के लिए वापस आए नीलामीकर्ता एडमीड्स
बेंगलुरु ,। आईपीएल नीलामीकर्ता ह्यूग एडमीड्स यहां अंतिम सेट की नीलामी के लिए लौट आए। 2022 आईपीएल मेगा नीलामी में उपस्थित 10 फ्रेंचाइजियों के सभी सदस्यों द्वारा एडमीड्स का स्टैंडिंग ओवेशन के साथ स्वागत किया गया।
उल्लेखनीय है कि एडमीड्स नीलामी के पहले दिन बेहोश होकर गिर गए थे। घटना के तुरंत बाद आईपीएल की मेडिकल टीम ने उनका इलाज किया। भारतीय कमेंटेटर चारू शर्मा ने एडमीड्स की जगह पहले दिन की शेष नीलामी कराने की जिम्मेदारी संभाली थी और दूसरे दिन रविवार को भी नीलामी की जिम्मेदारी संभाली।
00

सुपर ओवर में जीता ऑस्ट्रेलिया, सीरीज में 2-0 की बनाई बढ़त
सिडनी । ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टी-20 मैच में श्रीलंका को सुपर ओवर में हरा कर दिया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 164 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। जवाब में श्रीलंकाई टीम 20वें और आखिरी ओवर में 18 रन बटोर कर 20 ओवर में आठ विकेट पर 164 रन बनाने में कामयाब रही और मैच सुपर ओवर में चला गया। सुपर ओवर में श्रीलंका की टीम पहले खेलते हुए महज पांच रन ही बना पायी। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने स्टॉयनिस के दौ चौकों की बदौलत तीन गेंदों पर नौ रन बना कर मैच जीत लिया।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिस ने पांच चौकों की मदद से 32 गेंदों पर सर्वाधिक 48 रन बनाए, जबकि कप्तान आरोन फिंच ने तीन चौकों के सहारे 20 गेंदों में 25 रन बनाए। वहीं अनुभवी बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने भी अंत में एक चौके और एक छक्के की मदद से चार गेंदों पर ताबड़तोड़ 13 रन बनाए। गेंदबाजी में जोश हेजलवुड ने चार ओवर में 22 रन पर सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए। उनके अलावा पैट कमिंस, केन रिचर्डसन, मार्कस स्टॉयनिस और एडम जम्पा ने एक-एक विकेट झटके। हेजलवुड को शानदार गेंदबाजी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।
श्रीलंका के लिए सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका ने सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 53 गेंदों पर 73 रन और कप्तान दासुन शनाका ने दो चौकों और तीन छक्कों के सहारे 19 गेंदों पर 34 की शानदार पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। श्रीलंका की तरफ से गेंदबाजी में दुष्मंता चमीरा और वानिंदु हसरंगा ने दो-दो, जबकि नुवान तुषारा और महेश थीक्षाना ने एक-एक विकेट लिया।
अब दोनों टीमों के बीच मंगलवार को कैनबेरा में सीरीज का तीसरा मैच खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ चोट के कारण सीरीज के शेष मैचों से बाहर हो गए हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अनुसार स्मिथ को अगले कुछ दिनों के लिए निम्न स्तर के प्रोटोकॉल के अधीन रखा जाएगा और 6-7 दिनों में उनके पूरी तरह से ठीक होने की उम्मीद है। आज यहां दूसरे मैच में आखिरी ओवर में छक्का बचाने की कोशिश में स्मिथ के सिर में चोट लग गई थी।
00

शिवम दुबे को मिली डबल खुशखबरी, पहले बने पिता फिर धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 करोड़ में खरीदा
नई दिल्ली ,। भारतीय ऑलराउंडर शिवम दुबे की जिंगदी में आज का दिन दोहरी खुशखबरी लेकर आया। सुबह उनके घर किलकारी गूंजी। वहीं, शाम तक चेन्नई सुपरकिंग्स ने करोड़ो रुपये खर्च करके उनको अपनी टीम में शामिल किया। दुबे ने गर्लफ्रेंड अंजुम खान से पिछले साल 16 जुलाई 2021 को शादी की थी। अंजुम ने आज एक बेटे को जन्म दिया।
शिवम ने नीलामी के लिए अपना बेस प्राइस 50 लाख रुपये था। उन्हें महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम ने चार करोड़ रुपये में खरीदा। आईपीएल नीलामी में शिवम के लिए सबसे पहली बोली लखनऊ सुपर जाएंट्स ने बोली लगाई। इसके राजस्थान रॉयल्स ने 65 लाख रुपये तक बोली लगाई। राजस्थान के हटने के बाद लखनऊ और पंजाब किंग्स के बीच होड़ देखने को मिली। लखनऊ की टीम ने दो करोड़ की बोली लगाने के बाद खुद को अलग कर लिया।
ऐसा लग रहा था कि पंजाब किंग्स की टीम उन्हें 2.20 करोड़ रुपये में खरीद लेगी, तभी चेन्नई सुपरकिंग्स की एंट्री हुई। जिसके बाद दो किंग्स के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। आखिर में चेन्नई ने उन्हें चार करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है।

You may have missed