April 28, 2025

कार से 35 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद


ऋषिकेश। आबकारी प्रवर्तन टीम देहरादून ने चुनाव के दौरान बांटने के लिए लाई जा रही 35 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है। मामले में एक युवक को पकड़ा है, जबकि एक आरोपी भागने में कामयाब रहा। तस्करी में प्रयुक्त कार को सीज कर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
गुरुवार को देहरादून की आबकारी प्रवर्तन की टीम ने विधानसभा चुनाव को नशा मुक्त बनाने के लिए ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में विशेष चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान हरिद्वार-श्यामपुर बाईपास मार्ग पर गुमानीवाला क्षेत्र में एक कार को रोककर तलाशी ली। कार से मिली 35 पेटी अंग्रेजी शराब कब्जे में ली। आबकारी प्रवर्तन निरीक्षक शुजाअत हसन ने बताया कि मौके से एक युवक को पकड़ा, जबकि उसका साथी चकमा देकर फरार हो गया। शराब के जखीरे के साथ हत्थे चढ़े युवक की पहचान सुमित पुत्र चरण सिंह निवासी बनखंडी, ऋषिकेश के रूप में हुई है। प्रवर्तन निरीक्षक के मुताबिक आरोपी युवक ने पूछताछ के दौरान कबूला कि शराब की खेप चुनाव में खपाने के लिए ला रहे थे। प्रवर्तन अधिकारी ने बताया कि अवैध रूप से शराब ला रहे युवक के खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। तस्करी में प्रयुक्त कार को सीज करने की कार्रवाई की जाएगी।