गरुड़ बार एसोसिएशन का आंदोलन का ऐलान, जनता की हो रही घोर अनदेखी
गरुड़ ( आखरीआंख समाचार ) अधिवक्ता संघ गरुड़ द्वारा सुबे के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी के नाम ज्ञापन द्वारा उपजिलाधिकारी गरुड़ के द्वारा प्रेषित किया गया ।
जिसमें तहसील गरुड़ में स्थाई रूप से सब रजिस्ट्रार कार्यालय पूर्ण पदों के सृजन सहित अति शीघ्र संचालन शुरू कराने बाबत अनुरोध किया गया है।
अधिवक्ता संघ ने कहा कि क्षेत्र के दूर दराज के लोगो को अपने कार्यो को कराने हेतू बागेश्वर के चक्कर लगाने पड़ते है जिससे उनका पैसा और समय दोनों बर्बाद होता है।
संघ पदाधिकारियों का यह भी कहना है कि अनेक बार जनप्रतिनिधियों को अवगत कराने के बाद भी आजतक वही ढाक के तीन पात नजर आ रहे है।
सचिव उमेश पांडे एडवोकेट का कहना है कि कई वर्षों से इससे सम्बन्धित पत्रावलियों को शासन में दीमक चाट रहे है और हमारे माननीयो को जनता से कोई लेनादेना नही रह गया है।
अधिवक्ता संघ ने चेतावनी देते हुए एक बयान जारी किया है कि यदि 20 दिसंबर 2018 तक तहसील गरुड़ में सब रजिस्ट्रार कार्यालय सभी पदों के सृजन सहित संचालन शुरू ना करने की दशा में 21 दिसंबर 2018 से अधिवक्ता संघ गरुड़ सभी सामाजिक संगठनों, जनता व जनप्रतिनिधियों को साथ लेकर गरुड़ तहसील में सब रजिस्ट्रार कार्यालय खोलने के लिए आंदोलन शुरू करेगा।
ज्ञापन देने वालो में एडवोकेट भरत फर्स्वाण, हरीश जोशी, ग्रीश कोरंगा, उमेश पांडे, हरीश भट्ट, नारायण थायत, रमेश सनवाल, जे सी आर्या, पवन लोहमीव हरीश थायत शामिल रहे।