50 हजार के नकली नोट के साथ दो गिरफ्तार
रुड़की। कार सवारों से पुलिस ने पचास हजार के नकली नोट बरामद किए हैं। आरोपियों से स्कैनर, प्रिंटर, पेपर शीट, पेपर कटर, स्केल और कार बरामद की है। आरोपी अब तक नकली नोटों को बड़ी खेप हरिद्वार, मुजफ्फरनगर, बिजनौर और सहारनपुर आदि में चला चुके हैं। एसपी देहात प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर बताया कि कुर्बान उर्फ लालू पुत्र इस्लाम निवासी सलेमपुर थाना रानीपुर और मनोज पुत्र राजेंद्र निवासी झिंझाना थाना शामली कार में सवार होकर खानपुर की ओर आ रहे थे। पुलिस ने अंतरराज्जीय बॉर्डर मुजफ्फरनगर गांव दल्लावाला के पास से कुर्बान और मनोज को धर दबोचा। बताया कि दोनों के पास से पचास हजार रुपये के नकली नोट, स्कैनर, प्रिंटर, पेपर शीट, पेपर कटर, स्केल और कार बरामद किए गए। पूछताछ में पता चला है कि अब तक आरोपियों ने हरिद्वार, बिजनौर, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी मात्रा में नकली नोट चलाए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में नकली नोट चलाने का मकसद यह था कि वहां नकली और असली नोट की पहचान ज्यादातर किसी को नहीं होती थी। पुलिस टीम में खानपुर थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल, गोवर्धनपुर चौकी प्रभारी नवीन सिंह चौहान, विकास रावत, जौहर सिंह, अरविंद रावत, अजीत तोमर, सुधीर कुमार, कुलदीप और आनंदपाल शामिल रहे।