January 29, 2026

शूटिंग के लिए बिग बी अमिताभ बच्चन पहुंचे उत्तराखंड


ऋषिकेश। बॉलीवुड के ‘बिग बी अमिताभ बच्चन शुक्रवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। जौलीग्रांट एयरपोर्ट निदेशक से मुलाकात करने के बाद वे टिहरी जिले के नरेंद्रनगर स्थित आनंदा होटल के लिए रवाना हो गए। अभिनेता अमिताभ बच्चन उत्तराखंड की वादियों फिल्म की शूटिंग के लिए पहुंचे हैं।
शुक्रवार को बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन चार्टर्ड विमान से सुबह करीब 10 बजे देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। यहां अमिताभ बच्चन की एक झलक पाने के लिए प्रशंसक उनकी तरफ दौड़ पड़े, लेकिन सुरक्षा व्यवस्थाओं के कारण किसी को भी अमिताभ बच्चन के पास नहीं जाने दिया गया। जौलीग्रांट एयरपोर्ट से बाहर निकलने के बाद अमिताभ बच्चन सीधे अपनी गाड़ी से टिहरी जिले के नरेंद्रनगर स्थित आनंदा होटल के लिए रवाना हो गए। अमिताभ बच्चन कुछ दिनों तक यहीं पर रुकेंगे। बताया जा रहा है कि वो अपनी किसी फिल्म की शूटिंग के लिए उत्तराखंड आए हैं। अमिताभ बच्चन ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट के निदेशक प्रभाकर मिश्रा से भी मुलाकात की और उनके साथ फोटो भी खिंचवाई। एयरपोर्ट पर अमिताभ बच्चन कुछ ही देर के लिए रुके थे। हालांकि उनके प्रशंसकों को मायूसी ही हाथ लगी।

You may have missed