December 4, 2024

परेशान किसानों का धरना पांचवें दिन भी रहा जारी


काशीपुर। धान बेचने के चार माह बाद भी रकम न मिलने से परेशान किसानों ने पांचवें दिन भी धरना जारी रखा। किसानों का कहना था कि जब तक भुगतान नहीं हो जाता तब तक धरना जारी रहेगा। चार माह पहले नेफेड ने सेंटर लगाकर की धान खरीद का भुगतान किसानों को नहीं किया है। इससे किसानों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। नाराज किसानों ने एसडीएम कार्यालय के सामने दिन रात का धरना शुरू कर दिया। भाकियू नेता प्रेम सहोता, अमनप्रीत सिंह ने बताया भुगतान न होने से किसान बिजली बिल और किस्त जमा नहीं कर पा रहे हैं। विभागीय अफसर उन्हे परेशान कर रहे हैं। इस मौके पर महावीर सिंह, जगीर सिंह, सुखदीप सिंह, सुखवीर भुल्लर, सोहन सिंह, अमनप्रीत सिंह, बलजिंदर सिंह, प्रेम सहोता, शीतल सिंह, संजीव चौधरी आदि मौजूद रहे।