December 23, 2024

बागेश्वर में हर ब्लॉक में लगेंगे स्वरोजगार कैंप, जाने कब और कहाँ?

बागेश्वर । मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से जनपद के अधिक से अधिक बेरोजगार युवाओं को लाभान्वित करने के उद्देश्य से स्वरोजगार कैंपों का आयोजन किया जा रहा है। महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र बागेश्वर ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर पालिका परिषद, बागेश्वर में 24 अप्रैल, जिला उद्योग केंद्र बागेश्वर 30 अप्रैल, विकास खंड सभागार बागेश्वर 02 मई, वज्यूला गरूड में 04 मई, विकास खंड कपकोट सभागार में 06 मई तथा रीमा कपकोट में 09 मई को स्वरोजगार कैंपों का आयोजन किया जायेगा।