December 23, 2024

बागेश्वर की क्षेत्र पंचायतों की बैठकों का रोस्टर तय

बागेश्वर । जनपद की समस्त क्षेत्रों पंचायतों की बैठकों का रोस्टर के अनुसार तिथि निर्धारित की गयी है। जिलाधिकारी विनीत कुमार ने बताया कि क्षेत्र पंचायत बागेश्वर की बैठकें 13 मई, 17 अगस्त, 18 नवंबर तथा 20 फरवरी, 2023, कपकोट की 21मई, 23 अगस्त, 25 नवंबर तथा 27 फरवरी, 2023 वहीं क्षेत्र पंचायत गरूड की बैठके 28 मई, 30 अगस्त, 1 दिसंबर तथा 04 मार्च, 2023 को आयोजित होंगी। उन्होंने बताया कि समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा क्षेत्र पंचायतों की खुली बैठक में प्रतिभाग किया जायेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि निर्धारित तिथियों में विभागीय स्टॉफ बैठक/भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित न कियें जाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी पूर्ण जानकारी के साथ बैठकों में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करेंगे।