December 23, 2024

जनता दरबार में डीएम ने 34 मामलों को सुना


हल्द्वानी। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बुधवार को कैंप कार्यालय में आयोजित जनता दरबार में 34 मामलों को सुना। ज्यादातर मामलों का मौके पर ही समाधान किया गया। शेष में विभागीय अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए गए। एक मोबाइल कंपनी द्वारा टावर का निर्माण रोके जाने पर जिलाधिकारी ने सिटी मजिस्ट्रेट को स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई के निर्देश दिए।  बुधवार को जनता दरबार में लोगों ने सड़क, पानी, शिक्षा, बीमारी, प्रमाण-पत्र, मुआवजा, आर्थिक सहायता, मोबाइल टावर, शौचालय, रोजगार आदि से जुड़ी 34 समस्याएं दर्ज कराईं। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनसुनवाई में दर्ज समस्याओं को समय से निस्तारित किया जाए। निस्तारण के बाद जिला प्रशासन को स्थिति से अवगत कराया जाए।  ग्राम हरिपुर निवासी दीप चन्द्र पाठक ने अवगत कराया कि वर्ष 2015 में रिलांयस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड कम्पनी द्वारा टावर अधूरा छोड़ दिया था। वर्तमान में भी कम्पनी द्वारा टावर निर्माण का कार्य नहीं किया जा रहा है। पाठक ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया कि टावर को आबादी से दूर लगाया जाए। जिस पर जिलाधिकारी ने सिटी मजिट्रेट ऋचा सिंह को स्थलीय निरीक्षण के बाद कम्पनी को तलब कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। टनकपुर रोड वार्ड नंबर-12 निवासी बसन्ती देवी ने आर्थिक सहायता के लिए अनुरोध किया। जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को निर्देश दिए। रिटेल कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि रिटेलर अपने काउन्टर पर औषधियां थोक व्यवसाइयों से खरीदते हैं। थोक व्यवसायी आम उपभोक्ता को खुलेआम औषधियां उपलब्ध करा रहे हैं। जिस पर जिलाधिकारी ने ड्रग अधिकारी को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। रामपुर रोड निवासी प्रशांत अग्रवाल ने प्राधिकरण से नक्शा मंजूर कराए बगैर अवैध निर्माण कराने का मामला उठाया। जिस पर डीएम ने सचिव विकास प्राधिकरण को कार्रवाई के निर्देश दिए।