September 21, 2024

स्टॉक मार्केट का ब्लैक फ्राइडे, खुलते ही सेंसेक्स 900 अंक लुढक़ा, निफ्टी 16500 के नीचे


मुंबई । सप्ताह का आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार भारतीय शेयर बाजार के लिए ब्लैक फ्राइडे साबित हुआ है। कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच दोनों सूचकांक जोरदार गिरावट के साथ खुले। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 900 अंकों तक गिर गया, वहीं, निफ्टी 16,450 से नीचे आ गया। वैश्विक कमजोर संकेतों के चलते बाजार में बड़ी गिरावट दर्ज हो रही है। ऑटो इंडेक्स में लगभग 2 फीसदी की गिरावट आ गई थी। निफ्टी पर ऑटो शेयरों में टाटा मोटर्स, भारत फोर्ज, ट्यूब इन्वेस्टमेंट ऑफ इंडिया सबसे ज्यादा नुकसान उठा रहे थे। वहीं, सेंसेक्स पर मेटल शेयरों पर मार पड़ी थी। एपीएल अपोलो ट्यूब्स, सेल, हिंडाल्को में गिरावट के साथ मेटल इंडेक्स में 3 फीसदी की गिरावट आ गई थी।
सुबह 9.52 पर सेंसेक्स में 765.67 अंकों या 1.37प्रतिशत की गिरावट आई थी, इंडेक्स 54,936.56 के स्तर पर था। वहीं, निफ्टी 235.80 अंकों या 1.41प्रतिशत गिरावट के साथ 16,446.85 पर आ गया था।
ओपनिंग में बीएसई सेंसेक्स पर महज दो शेयर- एमएंडएम और आईटीसी- के शेयरों को छोडक़र बाकी सभी 28 शेयरों में गिरावट चल रही थी। सबसे ज्यादा नुकसान में बजाज फिनजर्व, बजाज फाइनेंस, एचसीएल टेक, विप्रो और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर चल रहे थे।
वहीं, कल तेजी पर चल रहा रुपया आज डॉलर के मुकाबले 38 पैसे गिर गया और 76.38 पर आ गया। गुरुवार को अंतरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया पांच पैसे की मजबूती के साथ 76.35 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
एशिया के अन्य बाजारों में हांगकांग, शंघाई और कोरिया में गिरावट आई हालांकि टोक्यो मामूली लाभ में रहा। अमेरिका में शेयर बाजार में बृहस्पतिवार को बड़ी गिरावट आई।
इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.45 प्रतिशत बढक़र 111.40 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया। शेयर बाजारों से उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को 2,074.74 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।
गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार में सुधार आया था, लेकिन क्लोजिंग तक बाजार फिर से सुस्त हो गया। सेंसेक्स ने अपनी अधिकांश बढ़त गंवा दी और अंत में सिर्फ 33.20 अंक या 0.06 प्रतिशत बढक़र 55,702.23 पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 5.05 अंक या 0.03 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 16,682.65 पर बंद हुआ था।