7 रुपये से 1800 रुपये के पार, अब कंपनी कर रही बोनस शेयर की तैयारी
)शेयर बाजार में बड़ी गिरावट! सेंसेक्स 594 अंक लुढक़र कर 56,465 पर खुला
नई दिल्ली । मई महीने के पहले कारोबार दिन यानी आज सोमवार 2 मई को शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ खुले। बीएसएई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 594.89 अंक यानी 1.04प्रतिशत लुढक़र कर 56,465.98 पर खुला। वहीं, एनएसई का निफ्टी 142.50 अंक यानी 0.83प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,102.55 पर ओपन हुआ। शुरुआती कारोबार के दौरान बीएसई पर इंडसइंड बैंक के शेयरों में सबसे अधिक 3.71 पर्सेंट की जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। वहीं, टाइटन, सनफार्मा, एशियन पेंट्स के शेयरों में बड़ी गिरावट नजर आ रही है। इन तीनों कंपनियों के शेयरों में 2 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट है। आज सबसे ज्यादा गिरावट मेटल और आईटी शेयरों में है। बीएसई लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 2.64 लाख करोड़ रुपये हो गया है।
निफ्टी के टॉप गेनर्स-लूजर्स
निफ्टी के टॉप गेनर्स में एचडीएफसी लाइफ, टाटा कंज्यूमर, कोटक बैकं, सनफार्मा और एचडीएफसी बैंक के शेयर हैं। वहीं, टॉप लूजर्स में एक्सिस बैंक, कोल इंडिया, अडानी पोर्ट्स, विप्रो के शेयर हैं।
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात की जाय तो प्राइवेट बैंक इंडेक्स को छोड़ लगभग सभी सेक्टोरियल इंडेक्स में गिरावट है। मेटल कंपनियों के शेयरों में 1.30प्रतिशत की गिरावट नजर आ रही है। वहीं, आईटी सेक्टर की कंपनियों के शेयरों में 1.28प्रतिशत की गिरावट है।
00
7 रुपये से 1800 रुपये के पार, अब कंपनी कर रही बोनस शेयर की तैयारी
नई दिल्ली । कम कीमत वाला एक शेयर कुछ ही साल में मल्टीबैगर स्टॉक बन गया है। यह शेयर अजंता फार्मा का है। अजंता फार्मा के शेयर पिछले कुछ ही साल में 7 रुपये से बढक़र 1800 रुपये के पार पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने इस पीरियड में 24000 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है। यानी, कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को मालामाल करने का काम किया है। अब फार्मा कंपनी अपने निवेशकों को बोनस शेयर देने की तैयारी में है।
1 लाख रुपये के बन गए 2.7 करोड़ रुपये
अजंता फार्मा के शेयर 27 मार्च 2009 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 6.67 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 2 मई 2022 को बीएसई में 1803.50 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों ने इस पीरियड में ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने 27 मार्च 2009 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 2.7 करोड़ रुपये होता। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई-लेवल 2,420 रुपये है।
बोनस शेयर इश्यू करने की तैयारी में कंपनी
अजंता फार्मा ने स्टॉक एक्सचेंजों को बताया है कि उसके बोर्ड की मीटिंग अगले हफ्ते मंगलवार 10 मई 2022 को है। कंपनी का बोर्ड इस मीटिंग में कंपनी के फाइनेंशियल रिजल्ट और बोनस इश्यू शेयर करने पर विचार करेगा। अजंता फार्मा के शेयरों में इस साल अब तक 19 फीसदी के करीब गिरावट आई है। कंपनी के शेयरों ने पिछले 6 महीने में करीब 17 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है। अजंता फार्मा के शेयरों का 52 हफ्ते का लो-लेवल 1632.10 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप करीब 15,400 करोड़ रुपये है। अजंता फार्मा को दिसंबर 2021 तिमाही में 194.71 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।
00
)डॉली खन्ना ने इस मल्टीबैगर स्टॉक पर लगाया बड़ा दांव, खरीदे 10 लाख नए शेयर, महीनेभर में 118प्रतिशत का रिटर्न
नई दिल्ली । रिफाइनरी स्टॉक, चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन ने दो कारोबारी दिन में दो बार 10त्न की ऊपरी सर्किट को हिट किया है। आज इंट्रा डे में कंपनी के शेयर 4.44प्रतिशत ऊपर चढक़र 291.65 रुपये पर पहुंच गए। दिग्गज निवेशक डॉली खन्ना ने इस शेयर पर बड़ा दांव लगाया है। दिग्गज निवेशन ने गुरुवार 28 अप्रैल 2022 को हृस्श्व पर ओपन मार्केट में बल्क डील के जरिए 1 मिलियन शेयर यानी की 10 लाख शेयर खरीदे हैं। बल्क डील के आंकड़ों के अनुसार, खन्ना ने ?263.15 की कीमत पर शेयर खरीदे हैं।
चेन्नई पेट्रोकेमिल के शेयर ने पिछले एक महीने में 118.23प्रतिशत का रिटर्न दिया है। यह शेयर महीनेभर में 133 रुपये से बढक़र 290.65 रुपये पर पहुंच गया। वहीं, इस साल इस शेयर ने अब तक 182.14प्रतिशत का रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में इस शेयर ने 169.49प्रतिशत का जबरदस्त रिटर्न दिया है।