April 30, 2024

साइबर क्राइम सैल बागेश्वर ने ठगी के शिकार व्यक्ति के बैंक खाते में वापस करायी गई 107,349/-रू की धनराशि

         बागेश्वर ।   पुलिस अधीक्षक , जनपद बागेश्वर द्वारा वर्तमान समय में बढ़ते साईबर क्राइम/ऑनलाईन धोखाधड़ी के अपराधों की रोकथाम व उनमें त्वरित कार्यवाही हेतु साईबर सैल एवं समस्त थाना प्रभारियों को साइबर अपराधों से सम्बन्धित शिकायतों में त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिस क्रम में श्री अंकित कंडारी, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन के पर्यवेक्षण में गठित साइबर क्राइम सैल द्वारा इस प्रकार के प्रकरणों में प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।

  पुलिस ने बताया कि  वादी प्रदीप तिवारी निवासी- जल्थाकोट, पो0ओ0 चमडथल, थाना कोतवाली बागेश्वर, जनपद- बागेश्वर द्वारा  स्वंय के साथ दिनांक 09-05-2022 को ऑनलाइन धोखाधड़ी होने के सम्बन्ध में साइबर सेल बागेश्वर में प्रार्थना पत्र दिया था। जिसमें वादी द्वारा बताया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मुझे कॉल कर स्वयं को बैंक अधिकारी बताकर मेरे खाते से संबंधित जानकारी प्राप्त कर मेरे खाते से रु0- 1,17855/ आहरित कर लिए गये हैं। जिस पर साइबर क्राइम सैल बागेश्वर द्वारा प्रकरण में त्वरित अग्रिम तकनीकी जानकारी/ कार्यवाही कर आवेदक के खाते में दिनांक: 11.05.2022 को आहरित धनराशि में से रु0-107,349/ आवेदक के खाते में रिफण्ड करवा दिये गये हैं। अपने बैंक खाते में धनराशि वापस पाकर आवेदक द्वारा साइबर सेल/ बागेश्वर पुलिस का आभार व्यक्त किया गया। 


*पुलिस टीम का विवरण:-*

निरीक्षक राजेन्द्र सिंह रावत प्रभारी साइबर क्राइम सैल- उ0नि0 श्री कुंदन रौतेला आरक्षी चंदन कोहली आरक्षी इमरान खान।

फोन पर या मैसेज के माध्यम से अपने बैंक/एटीएम कार्ड संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी ना दे।

साइबर अपराध घटित होने पर तत्काल टोल फ्री न0- 1930 पर शिकायत दर्ज करे ।