November 22, 2024

गुजरात टाइटंस की हार पर हार्दिक भडक़े, बताया मैच न जीत पाने की बड़ी वजह

आरसीबी के प्लेऑफ में पहुंचने की चाबी अब मुंबई के पास, क्या रोहित लगाएंगे विराट की नैया पार?
मुंबई ।  रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2022 के एक अहम मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से हराकर प्लेऑफ के लिए अभी अपने दरवाजे खुले रखें हैं। हालांकि जीत के बाद भी बैंगलोर के लिए प्लेऑफ में पहुंचना आसान नहीं है क्योंकि अंतिम चार में जगह बनाने के लिए उसे अब दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले मुकाबले के परिणाम पर निर्भर रहना पड़ेगा। शनिवार को वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले में दिल्ली की टीम अगर मुंबई को हरा देती है तो, बैंगलोर टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी और दिल्ली प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर लेगी। जीत के बाद भी बैंगलोर का नेट रन रेट अभी माइनस में है जबकि दिल्ली प्लस में चल रही है। ऐसे में आरसीबी की प्लेऑफ चाबी अब मुंबई के पास है और यह देखना अहम होगा कि क्या रोहित एंड कंपनी विराट की टीम की नैया पार लगा पाती है या नहीं।
आरसीबी कप्तान फाफ डु प्लेसी ने भी कहा है कि वह दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले मुकाबले में रोहित की टीम को सपोर्ट करेंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपने आखिरी मैच में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उन्हें रोहित की टीम पर भरोसा है। डु प्लेसी ने कहा, आप हमेशा मजबूती से खत्म करना चाहते हैं। विराट नेट्स में कड़ी मेहनत कर रहे थे। मैं उन्हें उत्साहित करता हूं। मुझे लगता है कि आज की रात कई कारणों से महत्वपूर्ण थी। आप हमेशा मजबूती से खत्म करना चाहते हैं। कुछ प्रदर्शन में निरंतरता नहीं होने के कारण हमें इस स्थिति में डाल दिया। अब मैं रोहित से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहा हूं।
दिल्ली-बैंगलोर के प्लेऑफ में पहुंचने का गणित
बैंगलोर के अब लीग चरण में सभी 14 मैच खेलने के बाद 16 अंक हैं। वह अभी चौथे स्थान पर है। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स के 13 मैचों से 14 अंक है और टीम पांचवें नंबर पर है। दिल्ली अगर मुंबई को हरा देती है तो उसके 16 अंक हो जाएंगे। बैंगलोर का नेट रनरेट -0.253 है और दिल्ली का +0.255 का है। दोनों का नेट रन रेट राजस्थान रॉयल्स से खराब है, जिसका +0.304 का है। इस समीकरण के बाद मुंबई के खिलाफ दिल्ली के जीतते ही आरसीबी को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ेगा।
00)तकनीक में बदलाव करते ही विराट के बल्ले से निकलने लगे रन
नई दिल्ली ,।  विराट कोहली आईपीएल 2022 के ज्यादातर मैचों में रन बनाने के लिए तरस रहे थे। गुजरात टाइटंस के खिलाफ सीजन के 67वें मैच से पहले वह केवल एक ही अर्धशतक लगा पाए थे। लेकिन गुजरात के खिलाफ उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेलकर फॉर्म में लौटने के संकेत दे दिए हैं। वह इस सीजन में तीन बार गोल्डन डक का शिकार हो चुके थे। लेकिन अब उन्होंने इस सीजन में 300 से ज्यादा रन बना लिए हैं। कोहली ने गुजरात के खिलाफ 54 गेंदों पर 73 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। कोहली ने इसके साथ ही आरसीबी के लिए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह इस फ्रेंचाइजी के लिए 7000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। टी20 क्रिकेट में विराट के अलावा अब तक किसी भी बल्लेबाज ने किसी सिंगल फ्रेंचाइजी के लिए इतने रन नहीं बनाए हैं।
कोहली की बल्लेबाजी में ये बदलाव इसलिए देखने को मिल रहा है क्योंकि हाल के समय में उन्होंने अपनी तकनीक में बदलाव किया है। टूर्नामेंट के शुरुआती मैचों में कोहली का राइट पैर अपनी जगह से नहीं हिल रहा था, लेकिन गुजरात के खिलाफ उनका फुटवर्क बेहद लाजवाब रहा। अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान कोहली का दोनों पैर स्थिर दिखा और उनका पूरा ध्यान गेंद की ओर था। शुरुआती मैचों में राइट पैर पीछे होने की वजह से कोहली के बल्ले से रन नहीं निकल पा रहे थे जबकि पिछले मैच में उनका सिर और पैर बिल्कुल स्थिर था। इससे वह आसानी से बॉल पर शॉट खेल रहे थे। अपनी बल्लेबाजी तकनीक में कुछ बदलाव करते ही कोहली को उसका फर्क दिखने लगा है और अब उनके बल्ले से रन भी निकलने लगे हैं।
आईपीएल की बात करें तो विराट ने 221 मैचों में 6576 रन (गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 57 रन तक) बनाए हैं, जबकि 424 रन उनके बल्ले से चैंपियंस लीग टी20 में निकले हैं। इस तरह कुल- मिलाकर उन्होंने 7000 रन आरसीबी के लिए बना दिए हैं। वैसे भी आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के ही नाम दर्ज है, जो अब तक 6500 से ज्यादा रन बना चुके हैं।
00

)मुंबई इंडियंस के सपोर्ट में उतरे विराट कोहली, स्टेडियम में बैठकर करेंगे एमआई की जीत दुआ!
नई दिल्ली । रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से शिकस्त देकर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 प्लेऑफ़ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। हालांकि प्लेऑफ़ में पहुंचने के लिए बैंगलोर को अब शनिवार को वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले बड़े मुकाबले के रिजल्ट पर निर्भर रहना होगा। गुजरात के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करने वाले आरसीबी के बल्लेबाज विराट कोहली ने कहा है कि वह मुंबई बनाम दिल्ली मैच में रोहित शर्मा की टीम को सपोर्ट करेंगे। कोहली ने साथ ही इस बात के भी संकेत दिए हैं कि मुंबई इंडियंस को सपोर्ट करने के लिए वह स्टेडियम में मौजूद रह सकते हैं। कोहली ने गुजरात के खिलाफ मैच के बाद फाफ डु प्लेसी के साथ बातचीत के दौरान कहा, 2 दिनों से

अपने पैरों को शांत करने की कोशिश कर रहा हूं और मुंबई को सपोर्ट कर रहा हूं। मुंबई के लिए हमारे पास 2 और समर्थक हैं, सिर्फ 2 नहीं बल्कि मुझे लगता है कि 25 और समर्थक हैं। आप हमें स्टेडियम में भी देख सकते हैं। 33 साल के कोहली ने लंबे समय बाद फॉर्म में वापसी करते हुए गुरुवार को गुजरात के खिलाफ 54 गेंदों पर 73 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 8 चौके और दो छक्के लगाए। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 168 रन बनाए। इसके जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कोहली और फाफ के बीच हुई शतकीय साझेदारी के दम पर 18.4 ओवर में दो विकेट पर 170 रन बनाकर ये मैच अपने नाम किया। इस जीत के साथ बैंगलोर की टीम तालिका में टॉप-4 में पहुंच गई है।
 बैंगलोर के 14 मैच में 16 अंक हो गए हैं। इसी के साथ सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। क्योंकि इनके अभी 12 अंक हैं हालांकि दोनों टीमों के 1-1 मैच बाकी हैं। लेकिन ये मैच जीतने के बाद भी उनके 14 अंक ही होंगे। चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं।
00

)ड्रेसिंग रूम में तोडफ़ोड़ करने पर बीसीसीआई ने मैथ्यू वेड को लगाई कड़ी फटकार
नई दिल्ली । आईपीएल टीम गुजरात टाइटंस के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड को बीसीसीआई की ओर से कड़ी फटकार लगाई गई है। वेड को इसलिए फटकार लगाई गई है क्योंकि उन्होंने गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ आईपीएल 2022 के 67वें मैच में आईपीएल की आचार संहिता का उल्लंघन किया था। दोनों टीमों के बीच यह मैच मुंबई के वानखड़े स्टेडियम में खेला गया था, जिसमें बैंगलोर ने गुजरात को 8 विकेट से पीटकर प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है।
वेड को आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के तहत लेवल 1 के उल्लंघन का दोषी पाया गया। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है। वेड ने मुकाबले में 13 गेंदों पर दो चौके और एक छक्के की मदद से 16 रन बनाए।
दरअसल, ये मैच में आरसीबी की ओर से ग्लेन मैक्सवेल छठा ओवर लेकर आए, जिनके ओवर की दूसरी गेंद पर मैथ्यू वेड ने स्वीप लगाने का प्रयास किया, लेकिन गेंद बल्ले का मामूली सा किनारा लेकर पैड पर लगी और ऑन साइड की ओर चली गई। मैथ्यू वेड रन दौड़ पड़े, लेकिन ग्लेन मैक्सवेल ने अपील कर दी और अंपायर ने उन्हें आउट करार दे दिया।  
इसके बाद मैथ्यू वेड ने तुरंत अपना बल्ला दिखाकर डीआरएस की मांग कर दी कि उनका बल्ला गेंद पर लगा है। थर्ड अंपायर ने फुटेज में पाया कि बैट और बॉल का संपर्क हुआ है, लेकिन अल्ट्राएज में देखा तो उसमें कोई हरकत नहीं थी। ऐसे में अंपायर ने बाकी का काम करके उन्हें रुक्चङ्ख आउट करार देने का फैसला किया। इसके बाद क्या था मैथ्यू वेड भडक़ उठे। मैदान से बाहर जाते समय उनका गुस्सा सातवें आसमान पर था।
मैथ्यू वेड यहीं नहीं रुके, उन्होंने ड्रेसिंग रूम में जाते समय सबसे पहले तो अपना हेलमेट दे मारा और फिर अपने बल्ले को मेज पर दे मारा। गुजरात की टीम के साथी खिलाडिय़ों ने उनको समझाने की कोशिश की और उनको रोका। तब जाकर उनका गुस्सा शांत हुआ। बता दें कि रोहित शर्मा के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ था, जब अल्ट्राएज में गेंद और बल्ले के संपर्क से पहले ही हरकत देखी गई थी। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
00)गुजरात टाइटंस की हार पर हार्दिक भडक़े, बताया मैच न जीत पाने की बड़ी वजह
नई दिल्ली आईपीएल 2022 की सबसे बेस्ट टीम गुजरात टाइटंस को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ आठ विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा। हार के बाद टीम आईपीएल 2022 की अंकतालिका में टॉप पर है और वो सबसे पहले प्लेऑफ के लिए चलीफाई कर चुकी है। वहीं, बैंगलोर ने इस जीत से प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। बैंगलोर से मिली हार के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपनी टीम को जमकर फटकार लगाई है। पांड्या ने कहा कि अगर उनके पास कुछ और रन होते तो मुकाबला किधर भी जा सकता था। हार्दिक पांड्या ने मैच के बाद अपनी टीम की हार को लेकर कहा, हम पार स्कोर तक ही बना सके। हम सोच रहे थे कि धीमी गति की गेंद करेंगे, पेस में चेंज करेंगे तो अच्छा रहेगा, लेकिन हम कामयाब नहीं हो सके। हम एक के बाद एक विकेट खो रहे थे, यही हमें अगले मैचों में नहीं करना है। प्लेऑफ में जब हम पहुंचेंगे तो जल्दी विकेट नहीं खोना चाहेंगे। यह मैच हमारे लिए सीख की तरह से है और इसको इसी तरह से देखते हैं। ऋद्धिमान साहा को हल्की हैमस्ट्रिंंग थी तो हमने उन्हें आराम देने का सोचा। हार्दिक ने इस मैच में 47 गेंद में नाबाद 62 रन बनाकर प्लेआफ की तैयारी पुख्ता की। उधर, बैंगलोर के 14 मैच में 16 अंक हो गए हैं। इसी के साथ सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। क्योंकि इनके अभी 12 अंक हैं हालांकि दोनों टीमों के 1-1 मैच बाकी हैं। लेकिन ये मैच जीतने के बाद भी उनके 14 अंक ही होंगे। चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं। बैंगलोर को अब प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दिल्ली और मुंबई के बीच

You may have missed