January 29, 2026

शिवसेना प्रमुख का बड़ा बयान, ममता बनर्जी ने कहा अब साफ हो गया महागठबंधन के मार्ग

 

नई दिल्ली ( आखरीआंख समाचार ) मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने लगे हैं। स्थिति भी लगभग साफ हो गई है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस बड़ी जीत दर्ज कर रही है। तेलंगाना में केसीआर के नेतृत्व में टीआरएस की बड़ी जीत हो रही है। मिजोरम में एमएनएफ की सरकार बनना तय है। राजस्थान में भी कांग्रेस लगभग सरकार बनाने के करीब है। लेकिन मध्य प्रदेश में अभी भी पेंच फंसा हुआ है। यहां कभी बीजेपी तो कभी कांग्रेस आगे हो जाती है।

वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री तथा तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने विधानसभा चुनाव 2018 के परिणामों पर टिप्पणी करते हुए कहा, “बीजेपी की हार के कई कारण हैं… उन्होंने नोटबंदी जैसे कदमों से आम आदमी को ठेस पहुंचाई, उन्होंने लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमज़ोर किया… सभी क्षेत्रीय दलों को मिलकर काम करना चाहिए… केंद्रीय स्तर का एक मज़बूत मोर्चा बनने का अर्थ मज़बूत भारत होगा… राज्य ही भारत के स्तंभ हैं…”

वहीं परिणामों को लेकर शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा कि मतदाताओं ने उसे खारिज कर दिया है जो अवांछित था, मतदाताओं को बधाई।