November 22, 2024

मोबाइल चोरी होने पर बजने लगेगा अलार्म


काशीपुर। उदयराज हिन्दू इंटर कॉलेज के 10वीं कक्षा के छात्र गौतम सागर ने एक ऐसा डिवाइस तैयार किया है। जिसकी मदद से मोबाइल चोरी और किडनैंपिंग जैसी घटनाओं को रोका जा सकेगा। साथ ही इसमें तेजी से करंट लगता है। बताया मोबाइल चोरी होने या अन्य के मोबाइल छूते ही इस प्रोटेक्टर में सायरन बजने लगता है। शनिवार को उदयराज हिन्दू इंटर कॉलेज में आयोजित राष्ट्रीय प्रतिभा दिवस पर छात्र गौतम ने यह डिवाइस शिक्षकों को दिखाई। छात्र की प्रतिभा पर प्रधानाचार्य बृजेश कुमार गुप्ता समेत शिक्षकों ने उसके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। गौतम ने बताया मोबाइल चोरी के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए उसने यह इलैक्ट्रॉनिक डिवाइस बनाया है। कहा यह डिवाइस मोबाइल चोरी और किडनैपिंग आदि वारदात होने पर कार्यगर सिद्ध हो सकती है। बताया उसकी बहन का मोबाइल चोरी होने पर उसे यह डिवाइस बनाने का आइडिया आया था। इधर, राष्ट्रीय प्रतिभा दिवस पर कॉलेज में छात्रों ने विभिन्न प्रकार के योग, साधना का अभ्यास कराते हुए लोगों को स्वस्थ जीवन जीने की कला के टिप्स दिए। अंग्रेजी अध्यापक अमित वर्मा ने छात्रों को अपने घरों में आने वाले अतिथियों के आदर-सत्कार में प्रयुक्त अंग्रेजी के वाक्यों को बोलने का सरल तरीका बताया। अंग्रेजी शिक्षिका पूनम चन्याल समेत छात्रों ने अंग्रेजी कविता का सामूहिक गुणगान किया। साथ ही इस अवसर पर विभिन्न खेलकूद सहित अंताक्षरी, चित्रकला, निबंध प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। यहां मेजर मुनीशकांत शर्मा, अशोक कुमार अग्निहोत्री, रोशन लाल वर्मा, श्रवण कुमार मिश्रा, रनधीर सिंह, रमेश कुमार पांडेय, मुकेश पाल, कौशलेश गुप्ता, अमित वर्मा, जयदीप सिंह, मनोज विश्नोई, नवनीत सिंह, अनिल सिंह, रंजना चौहान, कल्पना नौडियाल रहीं।