September 21, 2024

राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस: जीत को बताया कार्यकर्ताओं, किसानों व युवाओं की जीत

 

नई दिल्ली ( आखरीआंख समाचार ) विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़, राजस्थान व मध्य-प्रदेश में मिली जीत के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार शाम को दिल्ली में कहा कि यह जीत कार्यकर्ताओं, किसानों व युवाओं की जीत है। किसान व रोजगार हमारे सबसे अहम मुद्दे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसानों व युवाओं की समस्याओं को हल करने में कोई लापरवाही नहीं बरतेगी। 2019 में होने वाले लोकसभा चुनावों को लेकर कहा कि आने वाले समय में भाजपा व पीएम मोदी के लिए मुश्किलें होंगी।

उन्होंने कहा कि यहां कार्यकर्ताओं की मेहतन व पार्टी की विचारधारा की जीत हुई है। इन राज्यों में भाजपा ने जो भी काम किए हम उन्हें आगे ले जाएंगे। उन्होंने कहा कि हम इन राज्यों में किसानों व युवाओं के लिए कार्य हमारी प्राथमिकता होगी। उनिहोंने कहा कि इन परिणामों से स्पष्ट हो गया है कि बीजेपी शासित राज्यों में कांग्रेस का उभरना भाजपा के लिए खतरे की घंटी है।

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी लोगों से रोजगार, देश का विकास, किसानों की मसस्या व भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर सत्ता में आए थे, लेकिन वह इन मामलों पर कुछ नहीं कर सकी है। राफेल में भ्रष्टाचार हुआ है और उसकी सच्चाई जरूर सबके सामने आएगी। एमपी, छत्तीसगढ़, राजस्थान आदि राज्यों में लोगों ने पीएम से भ्रष्टाचार, रोजगार आदि को लेकर सवाल किए है, लेकिन पीएम ने कुछ जवाब नहीं दिया।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद किसानों का कर्ज माफ करने की प्रकिया शुरू कर दी जाएगी। भाजपा की विचरधारा हमसे अलग है । हमने उस विचारधार को आज हराया है और 2019 में भी हराएंगे। कांग्रेस किसी को देश से नहीं मिटाना चाहती है । वह सबको साथ लेकर अपने एजेंडे पर काम करेगी।