April 16, 2024

जंगली जानवरों से फसलों को बचाएगा इक्यूबमेंट उपकरण, निकालता है कई तरह की आवाजें


पौड़ी। उद्यान विभाग का प्रयोग रंग लाया तो आने वाले समय में किसानों की खेती को इन जानवरों से निजात मिल सकेगी। पौड़ी उद्यान विभाग ने एक उपकरण की मदद से जानवरों को भगाने का तरीका निकाला है। जिसका मंगलवार को जिलाधिकारी डा. विजय कुमार जोगदंडे ने खांडयूसैंण स्थित उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण बागवानी को जंगली-जानवरों से सुरक्षित रखने हेतु उपकरण का शुभारंभ किया। इस उपकरण के माध्यम से फलों व फसलों को नुकसान पहुंचानें वाले जानवरों को दूर रखा जा सकेगा।
उद्यान विभाग की ओर से इस उपकरण को खांडयूसैंण स्थित उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण बागवानी में स्थापित किया गया है। उपकरण का मैकेनिस्जम इस प्रकार से तैयार है कि इनमें विभिन्न प्रकार की आवाजें निकालती है। जिनसे जानवरों को दूर रखने में सहायता मिलेगी। जिलाधिकारी ने उद्यान विभाग की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रयोग सफल हुआ तो इसे पूरे जिले के किसानो को वितरित किया जाएगा। जिससे काश्तकारों का बागवानी में बेहतर मुनाफा प्राप्त हो सके।