10 जून से घर-घर दस्तक अभियान चलाएगा स्वास्थ्य विभाग
बागेश्वर। स्वास्थ्य विभाग घर-घर दस्तक अभियान के तहत दस जून से कोविड वैक्सीनेशन करेगा। आशा और एएनएम को इसके लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। नौ जून तक सर्वे पूरी कर ली जाएगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह, अपर जिलाधिकारी सीएस इमलाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुनीता टम्टा, एसीएमओ डॉ. हरीश पोखरिया, एसडीएम हर गिरी, मोनिका, राजकुमार पांडे, सीईओ जीएस सौन आदि मौजूद थे।
