January 30, 2026

56 साल के वसीम अकरम की इनस्विंग यॉर्कर में आज भी उतना ही दम, क्लीन बोल्ड हुए माइक आथर्टन

व्हाइट बॉल क्रिकेट में पाकिस्तान का जलवा, भारतीय धुरंधर हुए धराशायी
नई दिल्ली , । एक समय ऐसा था जब पाकिस्तान की टीम के पास अच्छे बल्लेबाजों की फौज थी। उनको गेंदबाजों से समर्थन मिलता था, लेकिन पिछले करीब एक दशक में टीम कई उतार-चढ़ावों से गुजरी। हालांकि, अब फिर से सीमित ओवरों की क्रिकेट में पाकिस्तान की टीम का वर्चस्व देखने को मिल रहा है। पाकिस्तान की टीम भारत की टीम से वनडे रैंकिंग में आगे है। यहां तक कि पाकिस्तान टीम के दो-दो बल्लेबाजों ने वनडे और टी20 रैंकिंग में शीर्ष क्रम पर कब्जा जमाया हुआ है, जबकि विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे भारतीय दिग्गजों की रैंकिंग गिरती जा रही है। ऐसे में जान लीजिए कि आखिरी वो कौन से कारण हैं, जिनकी वजह से पाकिस्तान की टीम लगातार व्हाइट बॉल क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
1. घरेलू परिस्थितियों में खेलना
पाकिस्तान की टीम पिछले कुछ समय से घर पर ज्यादा मुकाबले खेल रही है, जहां टीम को अपार समर्थन मिल रहा है। इसके अलावा घरेलू परिस्थितियों का फायदा भी टीम को मिल रहा है। पाकिस्तान ने अपनी सरजमीं पर श्रीलंका, बांग्लादेश, वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान जैसी टीम को धूल चटाई है। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम वनडे सीरीज ही जीत पाई थी। ये बड़ा कारण है, जिसके कारण पाकिस्तानी बल्लेबाज सीमित ओवरों की क्रिकेट में रैंकिंग में आगे नजर आ रहे हैं।
2. पीसीबी नेतृत्व में बदलाव
पाकिस्तान क्रिकेट में सुधार का एक बड़ा कारण ये भी रहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी में नेतृत्व बदला है। पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा का सत्ता संभालने के बाद से विवाद कम देखने को मिले हैं। हालांकि, एक दो विवाद सामने आए हैं, लेकिन उन्हें नजरअंदाज कर दिया जाए तो रमीज ने टीम को आजादी देने का काम किया है। इसके अलावा कोचिंग के स्तर पर भी काम अच्छा किया जा रहा है।
3. फिटनेस का स्तर बढ़ा
पाकिस्तान टीम के खिलाडिय़ों का फिटनेस स्तर बढ़ गया है। इसके पीछे का कारण पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का सख्त रवैया भी है, जबकि खिलाड़ी भी खुद को फिट रखने पर ध्यान दे रहे हैं। बोर्ड समय-समय पर फिटनेस कैंप लगाकर फिटनेस का टेस्ट भी लेने का काम करता है। इसके पीछे का कारण ये भी है कि पाकिस्तान के खिलाडिय़ों ने इंटरनेशनल स्तर पर विराट कोहली जैसे फिट खिलाडिय़ों को देखा है, जो लगातार इसलिए बिना चोटिल हुए खेल रहे हैं, क्योंकि उनका फिटनेस रुटीन अच्छा है।
4. पाकिस्तान में क्रिकेट बैन
2009 में श्रीलंका की टीम बस पर लाहौर में आतंकी हमला हुआ था। इसके बाद लगभग एक दशक तक पाकिस्तान में क्रिकेट बैन थी। इसके साथ-साथ पाकिस्तान में क्रिकेट की बहाली हुई तो फिर न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान में पहुंचने के बाद भी दौरा कैंसिल कर दिया था और इसके बाद इंग्लैंड की टीम भी पाकिस्तान दौरे पर नहीं गई। हालांकि, बाकी टीमें पाकिस्तान पहुंचीं और पाकिस्तानी खिलाडिय़ों ने दिखा दिया कि उनके यहां अच्छी और प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेली जाती है।
वहीं, अगर आईसीसी की वनडे रैंकिंग की बात करें तो यहां बल्लेबाजी में बाबर आजम पहले और इमाम उल हक दूसरे पायदान पर हैं, जबकि विराट कोहली तीसरे और रोहित शर्मा चौथे पायदान पर हैं। टी20 रैंकिंग में बाबर आजम पहले और मोहम्मद रिजवान दूसरे नंबर पर हैं, जबकि रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम टॉप 10 से बाहर हो चुका है। हालांकि, टी20 टीम रैंकिंग में भारतीय टीम नंबर वन है।
00

56 साल के वसीम अकरम की इनस्विंग यॉर्कर में आज भी उतना ही दम, क्लीन बोल्ड हुए माइक आथर्टन
नई दिल्ली । वसीम अकरम अपने समय के ही नहीं बल्कि दुनिया के सर्वकालिक बेस्ट तेज गेंदबाजों की लिस्ट में गिने जाते हैं। पाकिस्तान का यह पूर्व कप्तान अब भले 56 साल का हो गया हो, लेकिन अभी भी उसकी इनस्विंग यॉर्कर में पहले जैसा ही दमखम है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर शेन वॉर्न की याद में वेल बीइंग ऑफ विमेन के खेले गए सेलिब्रिटी चैरिटी मैच में अकरम की गेंदबाजी में वही पुरानी धार देखने को मिली, जिस पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल आथर्टन क्लीन बोल्ड हो गए और बस खड़े देखते रह गए।
क्रिकेट डिस्ट्रिक्ट के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इसका वीडियो शेयर किया गया है। अकरम का रन-अप हालांकि पहले से छोटा हो गया है, लेकिन उनकी गेंदबाजी में अभी भी वही धार देखने को मिली।
इस वीडियो पर वसीम अकरम ने अभी ट्विटर पर अपना रिऐक्शन दिया है। अकरम ने लिखा, माफ करना माइकल आथर्टन, हम बूढ़े हो सकते हैं, लेकिन कुछ चीजें हमेशा एकजैसी रहेंगी। इस खास चैरिटी मैच का हिस्सा ब्रायन लारा भी थे। इसके अलावा इयान बेल, मोंटी पनेसर, नील जॉनसन ने भी इसमें हिस्सा लिया था। वसीम अकरम की बात करें तो उन्होंने 1984 से 2003 के बीच पाकिस्तान के लिए कुल 104 टेस्ट और 356 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने दोनों फॉर्मेट में क्रम से 414 और 502 विकेट झटके हैं।

)ऋतुराज गायकवाड़ ने सेल्फी लेने आए ग्राउंडस्टाफ को दिया धक्का, सोशल मीडिया पर जमकर हो रही है थू-थू
नई दिल्ली , । दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ईशान किशन के साथ पारी का आगाज करने वाले रितुराज गायकवाड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और इसके लिए उनकी जमकर थू-थू भी हो रही है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की सीरीज का निर्णायक मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर रविवार को खेला गया। हालांकि बारिश के चलते मैच का नतीजा नहीं आ सका। महज 3.3 ओवर का ही मैच हो सका, जिसमें भारत ने दो विकेट पर 28 रन बनाए थे। मैच के दौरान ऋतुराज डगआउट में हेलमेट और पैड पहने बैठे हुए थे, तभी एक ग्राउंडस्टाफ उनके पास सेल्फी लेने के लिए पहुंच गया। ऋतुराज ने तुरंत उसे हल्का सा धक्का दिया और दूर होकर बैठने के लिए कहा। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है।
सोशल मीडिया पर फैन्स ऋतुराज को काफी खरी-खोटी सुना रहे हैं। इस सीरीज में ऋतुराज ने पांच मैचों की पांच पारियों में 19.20 की औसत और 131.51 के स्ट्राइक रेट से महज 96 रन बनाए हैं। सीरीज की बात करें तो सीरीज 2-2 से बराबरी पर छूटी। पहले दो मैच दक्षिण अफ्रीका ने जीते थे, जबकि तीसरा और चौथा टी20 इंटरनेशनल मैच भारत ने जीता। आखिरी मैच बारिश में धुल गया।
0)ऋषभ पंत के सपोर्ट में उतरे कोच राहुल द्रविड़, फ्लॉप शो के बावजूद बताया टीम का अभिन्न अंग
नई दिल्ली । साउथ अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में संपन्न हुई टी20 सीरीज में ऋषभ पंत की कप्तानी के साथ उनकी बल्लेबाजी भी सवालों के घेरे में है। क्रिकेट पंडितों ने तो यह तक कहना शुरू कर दिया है कि अगर पंत ऐसे ही खेलते हैं तो वह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर हो सकते हैं। मगर इन सभी के बीच पंत को कोच राहुल द्रविड़ का सपोर्ट मिला है। राहुल द्रविड़ ने बताया है कि खिलाड़ी अपने खेल को अलग स्तर पर ले जाने की कोशिश कर रहे हैं जिस वजह से उनके कुछ मैच खराब जा सकते हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ चार मैचों में पंत के बल्ले से 105 के स्ट्राइकरेट से मात्र 58 ही रन निकले थे। कप्तानी के बोझ ने उनकी बैटिंग परफॉर्मेंस को भी काफी आहत किया। बेंगलुरु टी20 बारिश की भेंट चढऩे के बाद राहुल द्रविड़ ने कहा जब आप खिलाडिय़ों से बीच के ओवर में अधिक अटैकिंग क्रिकेट खेलने और खेल को अलग स्तर पर ले जाने के लिए को कहते हैं तो कई बार एक दो मैच के आधार पर निर्णय लेना मुश्किल होता है।
साउथ अफ्रीका सीरीज से पहले आईपीएल में ऋषभ पंत ने 151.78 के स्ट्राइकरेट से 340 रन बनाए थे। पिछले दो सीजन (2020 में 113.95 और 2021 में 128.52) के मुकाबले उनका स्ट्राइकरेट इस साल शानदार रहा था। द्रविड़ का कहना है कि पंत से उन्हें ऐसे ही प्रदर्शन को इंटरनेशनल लेवल पर देखने की उम्मीद है।
उन्होंने आगे कहा मुझे लगता है कि उनका आईपीएल शानदार गया है, उनका औसत भले ही अच्छा ना हो, मगर उनका स्ट्राइकरेट कमाल का है। वह अपने खेल को ऊपर की ओर ले जाना चाहता है जहां वह तीन साल पहले थे। हम उम्मीद कर रहे हैं कि वह इंटरनेशनल लेवल पर भी वहीं काम करें। इस प्रक्रिया में उनके कुछ मैच खराब जा सकते हैं।
राहुल द्रविड़ ने ऋषभ पंत को टीम का अभिन्न अंग बताते हुए कहा कि बाएं हाथ का यह बल्लेबाज मिडिल ओवर में टीम के लिए एक अमह खिलाड़ी है। पंत आगे आने वाले समय में टीम की योजना का बड़ा हिस्सा हैं।
कोच ने कहा वह फिर भी बैटिंग लाइन-अप का अभिन्न अंग रहेंगे। हमें पता है उसके पास क्या करने की ताकत है। तथ्य यह है कि वह बाएं हाथ का बल्लेबाज है और बीच के ओवर में वो हमारे लिए काफी अहम है। उसने हमारे लिए कई अच्छी पारियां खेली है, वह खुद भी और बड़ी पारियां खेलना चाहता है। हमारे लिए, वह निश्चित रूप से अगले कुछ महीनों में हमारी योजनाओं का एक बहुत बड़ा हिस्सा है।

You may have missed