January 30, 2026

आईसीसी टेस्ट रैंकिग में जो रूट का जलवा, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को पछाडक़र बने दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज

पटेल-चहल के दम पर भारत ने जीता तीसरा टी 20
विशाखापत्तनम । सलामी बल्लेबाजों ऋतुराज गायकवाड (57) और ईशान किशन (54) के शानदार अर्धशतकों के बाद तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (29 रन पर चार विकेट) और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (20 रन पर तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी से दक्षिण अफ्रीका को तीसरे टी 20 में मंगलवार को 48 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में खुद को जिन्दा रखा।
भारत ने पांच विकेट पर 179 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया और शानदार गेंदबाजी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका को 19.1 ओवर में 131 रन पर ढेर कर शानदार जीत अपने नाम की। हालांकि यह मैच हारने के बावजूद दक्षिण अफ्रीका सीरीज में 2-1 से आगे है।
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को उसके ओपनरों ने 97 रन की शानदार शुरुआत दी। उस समय ऐसा लग रहा था कि भारत 200 के ऊपर जाएगा लेकिन दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए लगातार विकेट निकाले और भारत को 179 रन पर रोक दिया।
गायकवाड ने 35 गेंदों पर 57 रन में सात चौके और दो छक्के लगाए जबकि किशन ने 35 गेंदों पर 54 रन में पांच चौके और दो छक्के लगाए। श्रेयस अय्यर ने 11 गेंदों में दो छक्कों के सहारे 14 रन बनाये। पांड्या ने 21 गेंदों पर 31 रन में चार चौके लगाए। कप्तान ऋषभ पंत एक बार फिर फ्लॉप रहे और आठ गेंदों में छह रन बनाकर आउट हुए। दिनेश कार्तिक ने छह और अक्षर पटेल ने नाबाद पांच रन बनाये।
दक्षिण अफ्रीका की तरफ से ड्वेन प्रिटोरियस ने 29 रन पर दो विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेहमान टीम को भारतीय गेंदबाजों ने अपने शानदार प्रदर्शन से लगातार दबाव में रखा। अपनी लय में दिखाई दे रहे चहल ने दक्षिण अफ्रीका के शीर्ष क्रम के तीन विकेट चटकाकर उसकी बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। रही सही कसर हर्षल ने पहले मैच के हीरो डेविड मिलर को आउट कर पूरी कर दी।
चहल ने ड्वेन प्रिटोरियस, रैसी वान डेर डुसेन और पिछले मैच के हीरो हेनरिक क्लासेन के विकेट निकाले। क्लासेन ने 24 गेंदों पर सर्वाधिक 29 रन बनाये। वेन पार्नेल 18 गेंदों में 22 रन बनाकर नाबाद रहे। रीजा हेंड्रिक्स ने 23 और प्रेटोरियस ने 20 रन बनाये।
चहल को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। चहल ने तीन विकेट लेने के अलावा दो कैच भी लपके।
00

ऑस्ट्रेलिया के एस नीरो ने वनडे में खेली 309 रन की पारी
कैनबेरा ,। ऑस्ट्रेलिया की नेत्रहीन टीम के सलामी बल्लेबाज़ स्टेफऩ नीरो ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 309 रन बनाते हुए नेत्रहीन एकदिवसीय मैच में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया।
नीरो ने शॉ पार्क में खेले गये एकदिवसीय मुकाबले में 140 गेंदे खेलकर 309 रन बनाये, जिसमें उन्होंने 49 चौके और एक छक्का लगाया। नीरो ने 40 ओवर के नेत्रहीन एकदिवसीय मुकाबले में सर्वाधिक निजी स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, जो इससे पहले पाकिस्तान के मसूद जान के पास था। जान ने 1998 में आयोजित पहले नेत्रहीन विश्व कप में 262 रनों की नाबाद पारी खेली थी।
मंगलवार के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूज़ीलैंड के सामने 40 ओवर में 542 रन का लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में कीवी टीम 272 रन पर ही ऑल आउट हो गयी।
00

आईसीसी टेस्ट रैंकिग में जो रूट का जलवा, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को पछाडक़र बने दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज
नई दिल्ली ,। आईसीसी टेस्ट रैंकिग में इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट का जलवा फिर से देखने को मिला है। लगातार दो मैचों में दो शतक जडऩे के बाद जो रूट फिर से टेस्ट क्रिकेट में नंबर वन बल्लेबाज बन गए हैं। जो रूट ने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मार्नस लाबुशेन को पछाडक़र फिर से नंबर वन की कुर्सी हासिल कर ली है। टेस्ट क्रिकेट में जो रूट पहले भी नंबर वन बल्लेबाज रह चुके हैं और वे काफी समय से टॉप 10 में बने हुए हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो मुकाबलों में जो रूट ने शतकीय पारी खेली। इसी के दम पर वे पहले दूसरे नंबर पर पहुंचे और फिर पहले नंबर पर पहुंच गए। जो रूट के खाते में इस समय 897 रेटिंग प्वाइंट्स हैं, जबकि मार्नस लाबुशेन के खाते में 892 प्वाइंट्स हैं। तीसरे नंबर पर स्टीव स्मिथ हैं, जिनके खाते में 845 अंक हैं। 815 अंकों के साथ बाबर आजम चौथे और 798 अंकों के साथ केन विलियमसन पांचवें पायदान पर विराजमान हैं।
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में गेंदबाजों की बात करें तो पैट कमिंस 901 अंकों के साथ नंबर वन पर हैं, जबकि आर अश्विन 850 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। तीसरे नंबर पर 830 अंकों के साथ जसप्रीत बुमराह हैं। उनके बाद शाहीन अफरीदी का नाम है, जिनके खाते में 827 अंक हैं और 818 अंकों के साथ कगिसो रबाडा पांचवें नंबर पर हैं।
वहीं, ऑलराउंडर्स की टेस्ट रैंकिंग में रविंद्र जडेजा 385 अंकों के साथ पहले नंबर पर हैं और दूसरे नंबर पर रविचंद्रन अश्विन का नाम है, जिनके खाते में 341 प्वाइंट्स हैं। तीसरे नंबर पर जेसन होल्डर हैं, जिनके खाते में 336 अंक हैं और 327 अंकों के साथ शाकिब अल हसन चौथे पायदान पर हैं। पांचवें नंबर पर इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स हैं, जिनके खाते में 307 अंक हैं।
00

(विशाखापट्टनम)हार के बावजूद बैटिंग अप्रोच नहीं बदलना चाहते बवुमा, बोले- बेवकूफी होगी ऐसा करना
विशाखापट्टनम ,। दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी भारत के खिलाफ तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में दबाव में आ गई, लेकिन कप्तान टेम्बा बवुमा ने कहा कि पांच मैचों की सीरीज में महज एक हार के बाद अपनी रणनीति में बदलाव करना बेवकूफी होगी। जीत के लिए 180 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की धीमी शुरुआत हुई जिससे वे पहले तीन ओवर में केवल 15 रन ही जोड़ सके। बवुमा ने धीमी शुरुआत को लेकर कहा, बतौर टीम यह हमेशा ही हमारी रणनीति रही है। भारत से मिली 48 रन की हार के बाद बवुमा ने कहा, पहले दो ओवर में हम हमेशा देखते हैं और फिर पारी में लय लाने की कोशिश करते हैं। फिर अपने बड़े खिलाडिय़ों के लिए तैयार करते हैं। उन्होंने कहा, यही रणनीति रही है जो हमारे लिए कारगर रही है और महज एक हार के बाद अपनी इस रणनीति में बदलाव करना थोड़ा मूखर्तापूर्ण होगा। बवुमा ने कहा, मुझे लगता है कि उनके स्पिनरों ने हमें दबाव में ला दिया। हम दबाव से नहीं निपट सके और वापसी कर उन पर दबाव नहीं बना सके जैसा हमने पहले दो मैचों में किया था। हालत उनके स्पिनरों के अनुकूल थे। परिस्थितियों को अपने पक्ष में करने के लिए उनके स्पिनरों की तारीफ करनी होगी। उन्होंने कहा, उन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी की, उनके कप्तान ने मैच के शुरू में ही स्पिनरों को लगा दिया और मुझे लगता है कि इससे बड़ा अंतर पैदा हुआ। हमारे स्पिनर बाद में आए थे और हम मैदान पर इसी में पिछड़ गए। बवुमा ने कहा, बल्लेबाजी में हम कोई साझेदारी नहीं बना सके और कोई लय नहीं बनी। पहले दो मैचों में हमने काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी लेकिन बल्लेबाजों के लिए दिन अच्छा नहीं रहा।

(मुंबई)तीन कंपनियों ने 48,390 करोड़ रुपयों में खरीदे मीडिया राइट्स
मुंबई ,15 जून । बीसीसीआई ने आईपीएल मीडिया राइट्स का ऐलान करते हुए जानकारी दी है कि तीन बड़ी कंपनियों ने 48,390 करोड़ रुपये में 5 साल के लिए आईपीएल के राइट्स खरीदे हैं।?उक्त पुष्टि बीसीसीआई सचिव जय शाह ने आईपीएल के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के माध्यम से की।?आईपीएल के ट्विटर अकाउंट पर बताया गया है कि स्टार स्पोट्र्स इंडिया, वायकॉम18 और टाइम्स इंटरनेट ने मीडिया राइट्स खरीदे हैं। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने ट्वीट करते हुए तीनों कंपनियों को बधाई दी है। पैकेज ए यानी कि आईपीएल के 2023 से 2027 के भारतीय उपमहाद्वीप के टीवी राइट्स स्टार इंडिया ने खरीदे हैं। पैकेज ए के लिए डिज्नी स्टार ने 23,575 करोड़ रुपये की बोली लगाई। इस तरह एक आईपीएल मैच के लिए स्टार को 57.5 करोड़ रुपये चुकाने होंगे।
पैकेज बी यानी कि आईपीएल के अगले पांच साल के भारतीय उपमहाद्वीप के डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स को 20,500 करोड़ रुपये में वायकॉम ने खरीदा है। वायकॉम आईपीएल के एक मैच की डिजिटल स्ट्रीम के लिए बीसीसीआई को 50 करोड़ रुपये चुकाएगी।

You may have missed