मैती मिलन मेले में दिखेगी लोक संस्कृति की झलक
नई टिहरी। स्थानीय लोक संस्कृति के प्रसार को आगामी 26 जून को स्वदेशी जागरण मंच के तत्वाधान में मैती मिलन मेले का आयोजन होटल भरत मंगलम में किया जायेगा। मेला शाम 4 से 8 बजे तक आयोजित होगा। मेले में गढ़वाली परिधान, गेम शो, सामुहिक नृत्य, टिहरी के हुनमंद लोगों का सम्मान सहित तमाम गतविधियों को अंजाम दिया जायेगा। मेले के संयोजक मंडल ने पत्रकारों से वार्ता में बताया कि मेले मेले में लोक संस्कृति को बढ़ावा देने का पूरा प्रयास किया जायेगा। मेले में सुरैतु मामा गीत से लोक संस्कृति को प्रसारित करने वाली गायिक मंजू नौटियाल की प्रस्तुति के साथ ही विवके मेमोरियल सुर गंगा संगीत महाविद्यालय के सांस्कृति कार्यक्रम और मातृशक्ति को समूण के रूप में कलेउ भी दिया जायेगा। मेले के संयोजक अनुसूया प्रसाद नौटियाल ने बताया कि मेले हमारी संस्कृति का अहम हिस्सा हैं। नई टिहरी में पुरानी टिहरी के समय के मेले गुम से हो गये हैं, जिन्हें याद करते हुये इस मेले का आयोजन किया जा रहा है, ताकि हमारी पुरानी मेलों की संस्कृति बनी रहे। मेले की सफलता के लिए टिहरी के सभी प्रबुद्ध लोगों से सहयोग की अपील की गई है। इस मौके पर मेले की सहसंयोजक उर्मिला राणा, जिला संयोजक स्वदेशी जागरण मंच विरेंद्र दत्त सेमवाल, राम लाल नौटियाल, मनोज उनियाल, देवाशीष चमोली आदि मौजूद रहे।